By Dheeraj Pal
PUBLISHED January 15, 2025
LIVE HINDUSTAN
सकट चौथ की पूजा में करें इन मंत्रों का जाप, मिलेगा यह वरदान!
महत्व
हिंदू धर्म में सकट चौथ व्रत का बेहद खास महत्व होता है। इसे 'माघ चौथ' भी कहा जाता है।
समर्पित
सकट चौथ हिंदू कैलेंडर के माघ माह की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन विशेष रूप से भगवान गणेश जी की पूजा और व्रत के लिए समर्पित होता है।
मान्यता है कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से, चंद्रमा को अर्घ्य देने व व्रत करने से जीवन में शुभता का आगमन होता है।
क्या करें
मंत्रों का जाप
साल 2025 का पहला सकट चौथ 17 जनवरी को है। इस दिन कुछ विशेष मंत्रों के जाप करने से गणेश जी की भक्तों पर असीम कृपा बरसती है।
गणेश जी के मंत्र
श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥
ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतये। वर्वर्द सर्वजन्म में वषमान्य नमः॥
दूसरा मंत्र
ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा॥
तीसरा मंत्र
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र,वक्रतुंड,गणपति गुरु गणेश ग्लौम गणपति,ऋदि्ध पति। मेरे दूर करो क्लेश।।
चौथा मंत्र
यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धर्मग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। किसी भी जानकारी को मानने से पहले विशेषज्ञों से सलाह लें।
नोट
राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने के लाभ
Click Here