Hindi Newsमौसम न्यूज़Weather Forecast IMD Rainfall Alert Weather Update 16 October Heavy Rainfall Today in These States Forecast

Weather Forecast: सावधान! आज ही राज्यों में होगी बहुत भारी बारिश, IMD की ताजा चेतावनी

  • Weather News: पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा में बहुत भारी बारिश हुई। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, साउथ गुजरात, मध्य प्रदेश, असम में भी बरसात रिकॉर्ड की गई है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 Oct 2024 06:09 PM
share Share

Weather Forecast, Rain Alert: देशभर से साउथवेस्ट मॉनसून की वापसी हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी कुछ राज्यों में जोरदार बारिश हो रही। इसकी वजह बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन है। मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर डिप्रेशन के कारण, आज तमिलनाडु, दक्षिण आंध्र प्रदेश, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी से लेकर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा में बहुत भारी बारिश हुई। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, साउथ गुजरात, मध्य प्रदेश, असम में भी बरसात रिकॉर्ड की गई है।

दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी में 16 अक्टूबर, इंटीरियर तमिलनाडु में 17 अक्टूबर को भारी बारिश होगी। इसके अलावा, आज साउथ आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, केरल, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, साउथआंध्र प्रदेश में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने का अनुमान है।

पश्चिमी भारत के राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र्र, मराठवाड़ा में अगले पांच दिनों तक मध्य बारिश होती रहेगी। इसमें से कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पूर्वी भारत की बात करें तो अंडमान और निकोबार में भी 19-21 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें