Hindi Newsमौसम न्यूज़UP Mausam Samachar Delhi Haryana Uttarakhand Bihar IMD Weather Updates Baarish Alert

कहीं बारिश तो कहीं तपन, अजब है मौसम का मिजाज; यूपी समेत इन राज्यों का क्या है हाल

  • उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का असर देखने को मिला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी की है कि 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होगी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 09:16 AM
share Share
Follow Us on
कहीं बारिश तो कहीं तपन, अजब है मौसम का मिजाज; यूपी समेत इन राज्यों का क्या है हाल

फरवरी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। उत्तर भारत से ठंड विदा ले रही है। इसी बीच देश में मौसम ने करवट लेने के संकेत कर दिए हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का असर देखने को मिला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी जारी की है कि 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होगी, जबकि 27 और 28 फरवरी को उत्तराखंड में भी इसका प्रभाव दिखेगा। वहीं, दूसरी ओर कोंकण के कुछ इलाकों में गर्मी की लहर चलने की संभावना है।

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। उत्तराखंड में 27 और 28 फरवरी को अधिक असर रहेगा। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 27 और 28 फरवरी को पंजाब और हरियाणा में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली में हालिया बूंदाबांदी के बीच अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री के आसपास होगा।

मध्य और पूर्वी भारत में हल्का असर

राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। उधर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। लक्षद्वीप में 1 और 2 मार्च को भारी बारिश की संभावना है।

कोंकण और गोवा में हीटवेव

कोंकण और गोवा के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान गर्मी की लहर चल सकती है। तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक ऊपर जा सकता है। इसके अलावा, गुजरात, तटीय कर्नाटक और विदर्भ के कुछ हिस्सों में भी गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें