Hindi Newsमौसम न्यूज़Uttarakhand Weather: Snowfall in Kedarnath Badrinath before Char Dham Yatra begins Meteorological Department issues alert

Uttarakhand Weather: चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ-बदरीनाथ में बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। चार धाम यात्रा 2023 शुरू होने से केदारनाथ-बदरीनाथ सहित प्रदेश के ऊंचाई इलाकों में बर्फबारी हुई है। मैदानी इलाकों में बारिश जारी है।

देहरादून। हिन्दुस्तान टीम Sat, 18 March 2023 01:30 PM
share Share

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। चार धाम यात्रा 2023 शुरू होने से केदारनाथ-बदरीनाथ सहित प्रदेश के ऊंचाई इलाकों में बर्फबारी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों बारिश का दौर जारी है। मौसम के अचानक बदलाव की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों में एक बार ठंड बढ़ गई। जबकि, मैदानी इलाकों में भी लोगों बढ़ते तापमान से राहत मिली है। 

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेशभर में 21 मार्च तक बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। आईएमडी ने उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का भी पूर्वानुमान लगाया है। प्रदेश में ऊंचे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले इलाकों में ओलावृष्टि की आशंका जाहिर करते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की ओर से बिजली चमकने, ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुतांबिक 21 मार्च तक प्रदेश में बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 18, 19 और 20 को ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट भी है।

कहीं-कहीं बिजली गिरने से जान मान की हानि, ओलावृष्टि से खड़ी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। राज्य में इस समय पश्चिमी विछोभ सक्रिय है। जिस वजह से मौसम में तब्दीली आई है। देहरादून सहित प्रदेश के मैदानी में बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से भी परेशान होना पड़ रहा है।

रानीखेत में खराब मौसम, बूंदा बंदी से बढ़ी ठंड
रानीखेत। नगर और क्षेत्र में मौसम का मिजाज शनिवार को बिगड़ा है। मौसम के तेवर सुबह से ही बिगड़े रहे और करीब सात बजे हल्की बौछारें पड़ी। इसके बाद भी असमान बादलों से पटा रहा, अपराह्न तक असमान में घनघोर घटाएं घिर आईं हैं। हल्की बूंदा बांदी के साथ सर्द हवाएं चलने से तापमान में काफी गिरावट आने से ठंड में काफी बढ़ोतरी हो चली है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

चम्पावत में बूंदाबादी से तापमान गिरा
चम्पावत। चम्पावत में शनिवार को सुबह के समय बूंदाबादी हुई। इससे तापमान में गिरावट आ गई। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लिया। चम्पावत में सुबह के समय बादल छाए रहे। इसी दौरान हल्की बूंदाबादी से तापमान में एकाएक गिरावट आ गई। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ठंड से बचने के लिए लोगों ने जैकेट और बनियान का सहारा लिया। यहां बीते कुछ दिनों से तापमान में तब्दीली आ गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें