Uttarakhand Weather: मौसम विभाग का पांच जिलों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान, जानिए IMD अपडेट
Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, शनिवार व रविवार को प्रदेश के कई स्थानों पर मौसम खराब रहेगा।
Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश व बर्फबारी का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार, शनिवार व रविवार को प्रदेश के कई स्थानों पर मौसम खराब रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचे स्थानों पर कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
शुक्रवार को प्रदेश में आमतौर पर मौसम शुष्क रहेगा। लेकिन शनिवार व रविवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी हो सकती है। रविवार को भी उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में मौसम आमतौर पर खराब ही रहेगा।
मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में कई जगह बादल छाए रहे। चार मार्च के बाद प्रदेश में फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। दून में बुधवार को अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री रहा। ये सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक था। न्यूनतम तापमान सामान्य से डिग्री अधिक 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।