Hindi Newsमौसम न्यूज़uttarakhand weather forecast today rain snowfall temperature - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

मौसम फिर लेगा एक बार करवट, उत्तराखंड बारिश-बर्फबारी पर इन जिलों के लिए अपडेट

Uttarakhand Weahter Update: उत्तराखंड में मौसम के एक बार फिर करवट लेने के आसार दिख रहे हैं। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और  बर्फबारी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। बारिश का पूर्वानुमान है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान, Sun, 29 Oct 2023 12:40 PM
share Share

Uttarakhand Weahter Update: उत्तराखंड में मौसम के एक बार फिर करवट लेने के आसार दिख रहे हैं। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और  बर्फबारी को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो एक बार फिर बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू होगा।

आईएमडी मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड के तीन जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हो रहे हैं। जबकि, उत्तराखंड के 4000 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना भी जताई गई है।

इसके अलावा राज्य के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तराखंड में रात का तापमान 13 डिग्री एवं दिन का तापमान 28 डिग्री तक चल रहा है।  उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान अगर सटीक साबित हुआ तो लोगों को एक बार फिर ठंड का एहसास  होगा।  

विदित  हो कि पिछले 10 दिनों में कई शहरों में तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है। मैदानी शहरों में भी तापमान गिरने से लोगों  को ठंड का एहसास होने लगा है, जबकि पर्वतीय इलाकों में ठंड बढ़ी है। ठंड से बचने  के  लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हो रहे हैं। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें