Hindi Newsमौसम न्यूज़Trouble will come again with rain Uttarakhand weather forecast latest update - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

बारिश के साथ फिर आएगी आफत! उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में यह है ताजा अपडेट

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि सभी डीएम को सूचना जारी की गई है। बारिश एवं ओलावृष्टि होने से तापमान में कमी आएगी। वहीं 29 और 30 अप्रैल को यूएसनगर, हरिद्वार, नैनीताल छोड़कर बारिश होगी।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sun, 28 April 2024 12:42 PM
share Share

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी हुआ है। कई जिलों में बारिश और धूलभरी आधी का भी पूर्वानुमान है। 28 अप्रैल को पहाड़ी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

वहीं 29 और 30 अप्रैल को यूएसनगर, हरिद्वार, नैनीताल एवं दून का मैदानी इलाका छोड़कर बारिश हो सकती है। धूलभरी आंधी एवं ओलावृष्टि के भी आसार हैं। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि सभी डीएम को सूचना जारी की गई है। बारिश एवं ओलावृष्टि होने से तापमान में कमी आएगी।

कल पिथौरागढ़-बागेश्वर में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कुमाऊं में हल्के बादलों के बीच बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि कल पिथौरागढ़-बागेश्वर में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में बूंदाबादी के साथ मौसम सामान्य होने के आसार हैं। इसके अलावा 30 अप्रैल को भी पिथौरागढ़-बागेश्वर में हल्की बारिश की संभावना है। यह जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक देहरादून बिक्रम सिंह ने दी है

देहरादून में बारिश से गिरा पारा, आंधी से आफत
देहरादून में शनिवार को सुबह और शाम बारिश-ओलावृष्टि से जहां तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, वहीं धूलभरी आंधी चलने से लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ीं। कई जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा। कुछ जगह टिनशेड उड़ गए। इस दौरान बिजली की आपूर्ति भी बाधित रही। फसलों और बागवानी को भी नुकसान हुआ। जलभराव की समस्या का सामना भी लोगों को करना पड़ा।

सड़क पर पेड़ गिरने से थमा ट्रैफिक
चकराता रोड पर बिंदाल पुल के पास आंधी से पेड़ गिर गया। इससे सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही थम गई। जिससे वाहन चालक और उनमें सवार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हुई। पुलिस को ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।

सीपीयू इंस्पेक्टर नरेश कुमार भौर्याल ने बताया कि पेड़ हटने के बाद ट्रैफिक को चकराता रोड पर सुचारू कर दिया था। इधर, रोजगार कार्यालय तिराहे के पास भी पेड़ गिरा, पेड़ गिरने से ट्रैफिक बाधित रहा। वहीं वसंत बिहार समर वैली स्कूल, आरटीओ कार्यालय के पास भी सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा।

बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति रही ठप
देहरादून मेंं शनिवार देर शाम शहर में आंधी-बारिश के दौरान शहर के अनेक हिस्सों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। कई जगह बिजलीघरों से ही एहतियातन आपूर्ति बंद रखी गई। परेड ग्राउंड, सहस्त्रधारा रोड, डालनवाला, रिंग रोड, वसंत विहार, कौलागढ़, राजपुर, अनारवाला इलाके में पेड़ और टहनियां गिरने से बिजली लाइन ट्रिप हुई।

परेड ग्राउंड में सेवायोजन दफ्तर के सामने पेड़ गिरने से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही। मोहकमपुर, जोगीवाला, रिंग रोड, लोअर नत्थनपुर आदि इलाकों में भी देर शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रही। परेड ग्राउंड, सर्वे चौक, लैंसडाउन चौक, ईसी रोड में भी बिजली आपूर्ति में व्यवधान आया।

जंगलों की आग में आएगी कमी
बारिश एवं ओलावृष्टि होने से तापमान में कमी आएगी। वहीं, पहाड़ों पर सूखी पेड़ों की पत्तियां भी गीली हो जाएगी। इससे जंगलों में लगने वाली आग में भी कमी दर्ज की जाएगी। प्रदेश में पिछले कई दिनों से आग लग रही है।

बारिश से तीन डिग्री गिरा पारा
टिहरी में 1.4, मसूरी में 1.2, मोकमपुर में 0.7, कनाटल में सात, आशारोडी में सात, चकराता में सात, औली में छह, तपोवन में 4.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार को जहां सीजन का सबसे ज्यादा तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं शनिवार को तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार को 36 डिग्री तापमान की संभावना जताई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें