Hindi Newsमौसम न्यूज़Relief from scorching heat trouble from rising temperatures IMD weather update rain forecast

तपती गर्मी से राहत या बढ़ते तापमान से आफत, IMD का बारिश पूर्वानुमान पर मौसम अपडेट

निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 के बाद दो दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। उनका कहना है कि 19 और 20 अप्रैल को फिर से सिस्टम सक्रिय हो रहा है, हालांकि यह कितना प्रभावी रहेगा, अभी कहना जल्दबाजी रहेगी।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sat, 13 April 2024 12:45 PM
share Share

उत्तराखंड के मैदानी शहरों मे तपती गर्मी से राहत मिलेगी या बढ़त हुआ तापमान से आफत आएगी, इसको लेकर बारिश पर अपडेट सामने आया है। आईएमडी का उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट सामने आया है।

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में 13 अप्रैल आज से तीन दिन मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 14 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। इससे जंगलों में लगी आग भी काबू में आएगी।

हालांकि मौसम की खराबी की वजह से चुनाव में स्टार प्रचारकों के दौरे प्रभावित हो सकते हैं। राज्य में चुनाव के दिन भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज शनिवार से 15 अप्रैल तक पूरे राज्य में बारिश का मौसम रहने वाला है।

खासतौर पर 14 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 15 अप्रैल को बारिश में कुछ कमी रहेगी, बावजूद इसके अधिकांश जिलों में हल्की बारिश रह सकती है। इस दौरान ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 के बाद दो दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। उनका कहना है कि 19 और 20 अप्रैल को फिर से सिस्टम सक्रिय हो रहा है, हालांकि यह कितना प्रभावी रहेगा, अभी कहना जल्दबाजी रहेगी।

जिस तरह का अनुमान अगले दो-तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने जताया है, उससे पर्वतीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान भी प्रभावित हो सकता है। खासतौर पर हेली सेवाओं का उपयोग करने वाले स्टार प्रचारकों को मौसम खराब होने की स्थिति में उड़ान भरने के लिए इंतजार भी करना पड़ सकता है।



 

अगला लेखऐप पर पढ़ें