तपती गर्मी से राहत या बढ़ते तापमान से आफत, IMD का बारिश पूर्वानुमान पर मौसम अपडेट
निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 के बाद दो दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। उनका कहना है कि 19 और 20 अप्रैल को फिर से सिस्टम सक्रिय हो रहा है, हालांकि यह कितना प्रभावी रहेगा, अभी कहना जल्दबाजी रहेगी।
उत्तराखंड के मैदानी शहरों मे तपती गर्मी से राहत मिलेगी या बढ़त हुआ तापमान से आफत आएगी, इसको लेकर बारिश पर अपडेट सामने आया है। आईएमडी का उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट सामने आया है।
उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड में 13 अप्रैल आज से तीन दिन मौसम बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार 14 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी। इससे जंगलों में लगी आग भी काबू में आएगी।
हालांकि मौसम की खराबी की वजह से चुनाव में स्टार प्रचारकों के दौरे प्रभावित हो सकते हैं। राज्य में चुनाव के दिन भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक आज शनिवार से 15 अप्रैल तक पूरे राज्य में बारिश का मौसम रहने वाला है।
खासतौर पर 14 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। 15 अप्रैल को बारिश में कुछ कमी रहेगी, बावजूद इसके अधिकांश जिलों में हल्की बारिश रह सकती है। इस दौरान ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 के बाद दो दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। उनका कहना है कि 19 और 20 अप्रैल को फिर से सिस्टम सक्रिय हो रहा है, हालांकि यह कितना प्रभावी रहेगा, अभी कहना जल्दबाजी रहेगी।
जिस तरह का अनुमान अगले दो-तीन दिन के लिए मौसम विभाग ने जताया है, उससे पर्वतीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान भी प्रभावित हो सकता है। खासतौर पर हेली सेवाओं का उपयोग करने वाले स्टार प्रचारकों को मौसम खराब होने की स्थिति में उड़ान भरने के लिए इंतजार भी करना पड़ सकता है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।