Hindi Newsमौसम न्यूज़rain snowfal cold strikes temperature dropped Uttarakhand weather forecast Alert Weather today in Hindi Aaj ka mausam mausam ki jankari Temp today in Hindi

बारिश-बर्फबारी के बाद ठंड की दस्तक, 24 घंटे में 11.5 डिग्री गिरा तापमान; उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट

उत्तराखंड में मैदानी शहरों में बारिश और पर्वतीय इलाकों  में बर्फबारी के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है। बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारधाम समेत ऊंची पहाड़ियों पर सोमवार को हिमपात हुआ।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Tue, 17 Oct 2023 09:37 AM
share Share

उत्तराखंड में मैदानी शहरों में बारिश और पर्वतीय इलाकों  में बर्फबारी के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है। बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारधाम समेत ऊंची पहाड़ियों पर सोमवार को हिमपात हुआ। साथ ही पहाड़ के निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई। उत्तराखंड पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने मंगलवार 17 अक्तूबर को भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी एवं ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

बर्फबारी के बाद सर्द हवाएं भी चलीं। पहाड़ों में मौसम ठंडा बना हुआ था ही, अब बारिश से मैदानी इलाकों में भी ठंड ने दस्तक दे दी है। लोग गर्म कपड़े पहने नजर आए। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों में बर्फबारी के बीच श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

केदारनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई। केदारनाथ में करीब तीन इंच बर्फ गिरी। बेस कैंप से लेकर केदारनाथ मंदिर तक यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। बदरीनाथ धाम में भी बर्फबारी का मनमोहक नजारा दिखा। यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाने पड़े।

चमोली जिले में हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीलकंठ पर्वत, स्वर्ग रोहिणी समेत पर्यटक स्थल औली में भी बर्फ गिरी। श्रीनगर गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, मसूरी, धनोल्टी, देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश में भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने से पेड़ भी गिरे।

गंगोत्री-यमुनोत्री में सीजन की पहली बर्फबारी उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। निचले इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश का सिलसिला शाम तक चलता रहा। इससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि अपने साथ पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े लेकर लाएं। वहीं गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हरकीदून, केदार कांठा, भंडारसर, देवक्यार में हिमपात से पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। 

24 घंटे में 11.5 डिग्री गिरा तापमान
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार, रुड़की, विकासनगर, ऋषिकेश आदि मैदानी शहरों में झमाझम बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। देहरादून में 24 घंटे के भीतर तापमान 11.5 डिग्री गिर गया। रविवार को जहां अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री तो सोमवार को 20.8 डिग्री दर्ज किया गया।

जो सामान्य से नौ डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, मौसम विभाग ने मंगलवार को भी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी एवं ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मैदानी इलाकों में हलकी से मध्यम बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट
उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में मौसम विभाग ने ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों में बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है। 18 से मौसम शुष्क रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें