Hindi Newsमौसम न्यूज़Netaji election campaign weather disruption IMD forecasts rain Pithoragarh Almora uttarakhand forecast 14 april

नेताजी के चुनावी प्रचार में खलल डालेगा मौसम, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा समेत इन जिलों में बारिश पर IMD का पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। 14 अप्रैल को कुमाऊं के खासतौर पर जिलों पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में आकाशीय बिजली और तेज अंधड़ के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

चम्पावत। संतोष जोशी Sun, 14 April 2024 10:00 AM
share Share

Uttarakhand Weather News Hindi: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान को अब महज चार दिन शेष हैं। लेकिन नेताजी के चुनाव प्रचार में इन चार दिनों में इंद्रदेव खलल डाल सकते हैं। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आज 14 अप्रैल के लिए अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

ऐसे में चुनावी प्रचार में जुटे प्रत्याशियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उत्तराखंड में कुमाऊं के कई जिलों में बारिश के साथ अंधड़ का पूर्वानुमान है। अगले दो तीन दिन मौसम नेताजी के प्रचार की उम्मीदों को झटका दे सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। 14 अप्रैल को कुमाऊं के खासतौर पर जिलों पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर में आकाशीय बिजली और तेज अंधड़ के साथ बारिश का पूर्वानुमान है।

इसके बाद 15 अप्रैल को भी अनके स्थानों में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जबकि 16 अप्रैल को बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तीन दिन लगातार मौसम करवट बदलेगा।

लेकिन 17 अप्रैल के बाद कुमाऊं में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। बारिश के अलर्ट ने लोस के प्रत्याशियों की चिंता भी बढ़ा दी है। मतदान से पहले नेताजी के चुनाव प्रचार में मौसम बाधा बन सकता है।



 

अगला लेखऐप पर पढ़ें