Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD weather forecast Massive rainfall Flash flood situations for different states

बारिश कहां लाएगी आफत, IMD की देश भर के लिए बड़ी चेतावनी; अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौमस का मिजाज

Weather News: एक तरफ जहां देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं, कुछ जगहों पर गर्मी अभी भी सता रही है। भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। कुछ जगह बाढ़ आ सकती है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 6 July 2024 11:49 AM
share Share

Weather News: एक तरफ जहां देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। वहीं, कुछ जगहों पर गर्मी अभी भी सता रही है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है। इसके मुताबिक कुछ जगहों पर भारी बरसात के चलते बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं। इन राज्यों में बिहार, असम मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मॉडरेट फ्लैश फ्लड की चेतावनी है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ऐसे हालात बन सकते हैं। आईएमडी के मुताबिक पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान के पूर्वी हिस्सों को लेकर भी ऐसा ही अनुमान जताया गया है।

इन प्रदेशों में नौ जुलाई तक भारी बारिश
मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा है कि उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में 7 जुलाई तक जबर्दस्त बरसात हो सकती है। वहीं, उत्तर पूर्वी भारत में नौ से दस जुलाई के बीच भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा कर्नाटक के तटीय इलाकों, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में छह और 7 जुलाई को हल्की से भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में नौ जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, उत्तरी पंजाब, राजस्थान में घने बादल देखे गए हैं। इसके चलते यहां पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

यहां पर रेड अलर्ट
वहीं, दक्षिण कन्नड़ जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जारी ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को 12वीं तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने की घोषणा की है। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा शनिवार को तटीय कर्नाटक के जिलों विशेष कर दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इसके मद्देनजर जिलाधिकारी एम.पी. मुल्लाई मुहिलान ने शनिवार को जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें