बारिश-बर्फबारी की आ गई डेट, IMD का मौसम पर 30 जनवरी सामने आया बड़ा अपडेट
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते रविवार से मौसम बदल गया। कई जिलों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई। 30 जनवरी को भी चार जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते रविवार से मौसम बदल गया। कई जिलों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई। धनोल्टी में हल्की बर्फबारी हुई। सोमवार 30 जनवरी को भी चार जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि छह जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। एक फरवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है। केदारनाथ, बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी हुई है।
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में 30 जनवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में रविवार से मौसम बिगड़ेगा।
मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कोहरा छाया रह सकता है। उधर, पर्यटन नगरी मसूरी में रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। शाम करीब 6 बजे के बाद बारिश हुई। इस दौरान माल रोड पर बहुत कम पर्यटक नजर आए। उधर, धनोल्टी में हल्की बर्फबारी हुई। स्थानीय दुकानदार देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि रविवार को शाम करीब पांच बजे के बाद हल्की बर्फबारी हुई।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।