Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD update snowfall rainfall 30 January uttarakhand weather forecast

बारिश-बर्फबारी की आ गई डेट, IMD का मौसम पर 30 जनवरी सामने आया बड़ा अपडेट

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते रविवार से मौसम बदल गया। कई जिलों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई। 30 जनवरी को भी चार जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Mon, 30 Jan 2023 11:51 AM
share Share

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते रविवार से मौसम बदल गया। कई जिलों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई। धनोल्टी में हल्की बर्फबारी हुई। सोमवार 30 जनवरी को भी चार जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि छह जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। एक फरवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है।  केदारनाथ, बदरीनाथ में जमकर बर्फबारी हुई है।

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर में 30 जनवरी को भारी वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में रविवार से मौसम बिगड़ेगा।

मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कोहरा छाया रह सकता है। उधर, पर्यटन नगरी मसूरी में रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। शाम करीब 6 बजे के बाद बारिश हुई। इस दौरान माल रोड पर बहुत कम पर्यटक नजर आए। उधर, धनोल्टी में हल्की बर्फबारी हुई। स्थानीय दुकानदार देवेंद्र बेलवाल ने बताया कि रविवार को शाम करीब पांच बजे के बाद हल्की बर्फबारी हुई।  

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें