Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Rainfall Alert Weather Update Today 20 January Delhi UP Rain Forecast Barish Hone Wali Hai

IMD Rainfall Alert: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों के लोग हो जाएं अलर्ट, ठंड के बीच होगी बारिश

Rainfall Alert, 20 January Weather, IMD Weather Forecast: वहीं, पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसकी वजह से भीषण ठंड से राहत मिल गई है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Jan 2023 07:45 PM
share Share

Weather Update, IMD Rainfall Alert, 20 January Weather Report: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भीषण ठंड से राहत मिल गई है। हालांकि, ठीक-ठाक ठंड अब भी जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों तक उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप नहीं रहेगा। इसके अलावा, दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 23-24 जनवरी को भारी बारिश होगी। इसके अलावा, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 24 जनवरी को भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, IMD ने बताया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी यूपी में 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होगी। इन राज्यों में 24 से 27 जनवरी तक बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 से 27 जनवरी तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं, पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसकी वजह से भीषण ठंड से राहत मिल गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत के ज्यादातर राज्यों में मिनिमम टेम्प्रेचर 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहा है। हालांकि, कानपुर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा, ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में सुबह और शाम के समय घना कोहरा दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिम राजस्थान में भी हल्की बारिश देखी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें