Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Monsoon Delhi Rain Updates Clouds gathering Delhi-NCR Mausam Vibhag Forecast Heavy rain in Delhi Haryana Uttarakhand Himachal pradesh - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

हफ्ते भर से दिल्ली-NCR में उमड़-घुमड़ रहा बदरा, IMD ने बता दी तारीख; किस दिन होगी मूसलाधार बारिश?

IMD Monsoon Delhi Rain Updates: IMD ने हफ्ते भर की मौसमी भविष्यवाणी में कहा है कि इसी हफ्ते 12 जुलाई को दिल्ली समेत हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो सकती

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 8 July 2024 06:04 PM
share Share

IMD Monsoon Delhi Rain Updates: पिछले करीब एक हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर में बादल उमड़-घुमड़ रहे हैं। कभी-कभी हल्की बारिश भी हो रही है लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में मूसलाधार बारिश नहीं हो पा रही है, जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश और राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान और हफ्ते भर की मौसमी भविष्यवाणी में कहा है कि इसी हफ्ते 12 जुलाई को दिल्ली समेत हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

IMD ने कहा है कि अगले पांच दिनों तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, गिलगिट-लद्दाख, बाल्टिस्तान और मुजफराबाद में भी रुक-रुक कर हल्की या मध्यम बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश संभव है। IMD ने ये भी कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में भी हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे।

IMD ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती सर्कुलेशन उत्तरी पाकिस्तान और आस-पास के इलाकों में 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है, इससे राजस्थान-गुजरात समेत पूरे पश्चिमोत्तर भारत में अच्छी बारिश हो सकती है।  मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि उत्तर बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, दक्षिण ओडिशा, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भी अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत,झारखंड, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना पूर्वी गुजरात, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने सोमवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि मॉनसून की द्रोणिका समुद्र तल से जैसलमेर, चित्तौड़गढ़, रायसेन, मंडला, रायपुर, कलिंगपट्टनम से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के मध्य तक जाती है और समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैली हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा दक्षिण-उत्तर आंध्र प्रदेश तट से दूर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, जो समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी ऊपर है तथा इसका झुकाव दक्षिण-पश्चिम की ओर है।

उत्तरी-दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में कई स्थानों पर अगले सात दिन के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कुछ स्थानों तथा रायलसीमा में एक या दो स्थानों पर बारिश हुई। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें