राजस्थान पहुंचा मॉनसून, कुछ ही देर में 20 से अधिक राज्यों में होगी बारिश; जानें मौसम का ताजा हाल
आईएमडी ने यह भी कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, गुजरात, एमपी और छत्तीसगढ़ में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी।
Monsoon Rain Date Latest Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सैटेलाइट के द्वारा ली गई एक तस्वीर की मदद से मॉनसून की ताजा जानकारी दी है। आईएमडी के मुताबिक, आज दोपहर से देश के कई राज्यों में गरज और बिजली के साथ हल्की से भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने यह भी बताया है कि मानसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, मेहसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, ललितपुर, सिद्धि, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुज़र रही है।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, राजस्थान के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के शेष हिस्सों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है। इसके कारण अगले 3-4 दिनों के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के उत्तरी भागों और हरियाणा के उत्तरी भागों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बन रही है।
5 दिनों तक इन राज्यों में होगी बारिश
आईएमडी ने यह भी कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान गोवा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। इसके अलावा तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि 26-27 जून के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ के साथ-साथ तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 26-29 जून के दौरान गुजरात और तटीय कर्नाटक में बारिश होगी।
27 और 28 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश और 26-29 जून के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना है।
आईएमडी ने यह भी का कि बंगाल की खाड़ी से लेकर पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में निचले क्षोभमंडल स्तरों पर तेज हवाएं चलेंगी। इसके कारण अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
बिहार में 29 जून तक होगी बारिश
आईएडी के द्वारा 26 जून को जारी मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके कारण अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, बिहार, झारखंड और ओडिशा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 26 जून को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और बिहार में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। बिहार में बारिश का यह सिलसिला 29 जून तक चलने की संभावना है।
राजस्थान पहुंचा मॉनसून
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को राजस्थान पहुंच गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है। मौसम केंद्र ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के राजस्थान के अधिकतर भागों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम केंद्र के मुताबिक, अगले 24 घंटों में कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 25 तथा 26 जून को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि अगले सात दिनों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
पंजाब-राजस्थान में देरी
मौसम विभाग ने कहा है कि 26-29 जून के दौरान उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। 28 और 29 जून को हरियाणा और पंजाब में भी बारिश के आसार बन रहे हैं।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।