Hindi Newsमौसम न्यूज़heavy rains from sky for next four days imd six districts heavy rain alert uttarakhand

आसमान से अगले चार दिन जमकर बरसेगी आफत, मौसम विभाग का उत्तराखंड के 6 जिलों में भारी बारिश पर रेड अलर्ट

इस दौरान गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार में भारी से भारी बारिश हो सकती है। छह-सात जुलाई को गढ़वाल मंडल में बारिश बढ़ने की संभावना है। बारिश के अलर्ट के साथ प्रशासन भी सतर्क हो गया।

देहरादून, हिन्दुस्तान Tue, 2 July 2024 10:56 AM
share Share

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। कुमाऊं के लिए रेड और गढ़वाल मंडल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। चारधाम यात्रा में भी सर्तकता बरतने की अपील की गई है।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानों तक पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश देखने को मिली है। बागेश्वर और नैनीताल जिलों में रविवार रात को साढ़े 11 से साढ़े 12 बजे तक 96 एमएम तक बारिश हुई, जो बादल फटने जैसी स्थिति होती है।

कुमाऊं मंडल में दो से चार जुलाई तक बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार में भारी से भारी बारिश हो सकती है। छह और सात जुलाई को गढ़वाल मंडल में बारिश बढ़ने की संभावना है।

नदियों में जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश से नदियों के जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन की आशंका रहती है। लोगों को खासकर रात में ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत है। ऐसी जगह को खाली कर दें, जहां पर खतरा बना है। यात्रा पर निकलने से परहेज करें। चारधाम यात्रा वाले भी सतर्कता बरतें।

मसूरी और मालदेवता में बारिश से आफत
मसूरी में रविवार देर रात भारी बारिश से सड़कों पर कई जगह मलबा आने से यातायात प्रभावित रहा। मसूरी-देहरादून मार्ग किंगरेग के नीचे जेपी बैंड के पास सड़क पर मलबा आने से एनएच 707 ए भी बंद हो गया।

इससे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के वाहन फंस गए। वहीं टिहरी-मसूरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास आईडीएच बिल्डिंग के पास मलबा आने से मार्ग घंटों बंद रहा। सोमवार सुबह दस बजे बाद मार्ग पर यातायात सुचारु हो पाया।

रविवार देर रात हुई भारी बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के पास भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मलबे को जेसीबी से हटाकर यातायात सुचारु कराया।

उधर मसूरी-दून मार्ग गलोगी के पास मलबा आने से सड़क पर करीब आधा घंटे के लिए बंद रहा। लोनिवि ने जेसीबी से मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया। वहीं टिहरी-सूरी बाईपास लक्ष्मणपुरी के पास आईडीएच बिल्डिंग के पास सोमवार सुबह मलबा आ गया।

यह मार्ग दो घंटे तक बंद रहा। लोनिवि के ईई जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि भारी बारिश से पहाड़ से मलबा आने के कारण सड़कें बन्द हो गई थी, मौके पर जेसीबी मशीन तैनात है जिससे तत्काल सड़क खोल दी गई। गलोगी के पास करीब सड़क आधा घंटे बन्द रही।

अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा गोपेश्वर। बदरीनाथ में सोमवार शाम को अचानक अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। तेजी से नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते पुलिस ने माइक से मुनादी कराकर लोगों को सतर्क किया। पुलिस ने नदी तट की तरफ नहीं जाने की हिदायत दी।

मालदेवता सिल्ला सेरकी मार्ग मलबा आने से दस घंटे बंद रहा
देहरादून के मालदेवता सिल्ला सेरकी मार्ग पर देर रात करीब बारह बजे बारिश के बाद मलबा और बोल्डर आने से बाधित रहा। इससे विभिन्न गांवों के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार सुबह करीब दस बजे वाहनों का संचालन शुरू हो पाया।

स्थानीय निवासी संतोष काला ने बताया कि बारिश के बाद मालदेवता सिल्ला सेरकी मार्ग पर रविवार देर रात जगह-जगह पर मलबा और बोल्डर आ गए। उन्होंने बताया कि सुबह गांव से आवाजाही के दौरान ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जेसीबी की मदद से सड़क से मलबा हटवाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी इस पूरे क्षेत्र में बरसात के दौरान काफी नुकसान हुआ।

देहरादून के कई इलाकों में झमाझम बारिश
देहरादून में सोमवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। मालदेवता, आशारोड़ी, रायपुर, आईएसबीटी, राजपुर रोड, हरिद्वार बाईपास समेत कई इलाकों में दिन में कई दौर की बारिश हुई। वहीं देर शाम भी बारिश हुई। देहरादून में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री दर्ज किया गया। आशारोड़ी में 20 एमएम बारिश दर्ज की।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें