Goa Weather: गोवा में मॉनसून के क्या हाल, अगले 3 दिन होगी झमाझम बारिश, देखें वेदर अपडेट
Goa Weather: IMD की तरफ से गुरुवार शाम जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को दक्षिण गोवा और उत्तर गोवा के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं। ऐसा ही मौसम अगले 3 दिन और बना रह सकता है।
Monsoon 2024: शायद ही कोई मौसम होगा, जब गोवा में पर्यटकों की कमी नजर आती हो। खासतौर से क्रिसमस और न्यू ईयर पर सैलानियों से भरने वाले इस तटीय राज्य के प्रेमी मॉनसून में भी यहां डेरा डाले रहते हैं। हालांकि, इस दौरान समुद्र के आसपास घूमने और वॉटर एक्टिविटीज में कुछ पाबंदियां जरूर लग जाती हैं। ऐसे में यात्रा से पहले मौसम की जानकारी जरूरी है। अब भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD का कहना है कि 17 जून तक राज्य के उत्तरी और दक्षिण हिस्सों में बारिश के आसार हैं।
IMD की तरफ से गुरुवार शाम जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार को दक्षिण गोवा और उत्तर गोवा के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं। ऐसा ही मौसम अगले 3 दिन और बना रह सकता है। 17 जून तक दक्षिण और उत्तरी गोवा जिलों के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की काफी संभावनाएं जताई जा रही हैं।
राजधानी पणजी में 17 जून तक बादल छाए रहेंगे। साथ ही रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। इन तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसके बाद 18 और 19 जून को भी शहर में अच्छी बारिश के आसार हैं। मडगांव में भी 18 जून तक रुक रुक कर और 19-20 जून को बारिश हो सकती है।
पीटीआई भाषा के अनुसार, गुरुवार को सक्रिय रूप से पश्चिमी तट की ओर बढ़ रहा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अब असम और मेघालय में भी सक्रिय हो गया है। तेलंगाना में यह कमजोर हो गया है। मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के तटों पर 35 से 45 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक हो सकती हैं। आज यानी शुक्रवार को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ में कुछ स्थानों पर और मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश हो सकती है।
मुंबई में जारी है बारिश
मुंबई में दो दिन के बाद शुक्रवार को अधिकांश हिस्सों में एक बार फिर बारिश हुई जिससे लोगों को तपिश और उमस से राहत मिली। IMD ने अगले 24 घंटे में शहर और उपनगरों में बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मुंबई में मॉनसून अपनी सामान्य तिथि 11 जून से दो दिन पहले नौ जून को पहुंचा, इसके बाद भी पिछले दो दिनों में महानगरों में बारिश नहीं हुई है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।