Hindi Newsमौसम न्यूज़Chilliness increased after rain and snowfall Uttarakhand weather forecast alert

बारिश-बर्फबारी के बाद बढ़ी ठिठुरन, उत्तराखंड मौसम पूर्वनुमान में अलर्ट 

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Tue, 5 Dec 2023 09:30 AM
share Share

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। यूएसनगर, हरिद्वार जिलों में सुबह के समय कोहरा छाया रह सकता है।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद बारिश होगी और उसके बाद तापमान में गिरावट आएगी। उत्तराखंड में सोमवार को मौसम के अलग-अलग रंग दिखे। चमोली जिले में भारत-चीन सीमा से लगी नीती घाटी में जहां खूब बर्फबारी हुई। वहीं,चकराता क्षेत्र में ओले गिरे। इसके अलावा देहरादून समेत राज्य के कई इलाकों में सोमवार को बूंदाबांदी हुई।

सोमवार को पूरी नीती घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई। रविवार देर रात से क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई थी, सोमवार सुबह 8.30 बजे बर्फ गिरी। हालांकि नीती घाटी के अधिकांश गांवों के लोग सर्दियों के मद्देनजर निचले इलाकों में अपने शीतकालीन प्रवास स्थलों पर चले गए हैं, लेकिन घाटी में वर्तमान समय में सेना और आईटीबीपी के जवान, बीआरओ के कर्मचारी और मजदूर रह रहे हैं।

मलारी गांव में लगभग 40 मजदूर अभी भी सड़क निर्माण में लगे हुए हैं, जो ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे हैं। मलारी गांव में कुछ स्थानीय ग्रामीण अभी रुके हुए हैं। दूसरी ओर जौनसार बावर में सोमवार को दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे क्षेत्र में पड़ रही ठंड में इजाफा हो गया। चकराता में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रहा।

देहरादून में बूंदाबांदी से तापमान में आई गिरावट
देहरादून/पौड़ी। देहरादून में सोमवार को दिनभर धूप और बादलों की लुकाछुपी चलती रही। दोपहर बाद राजपुर क्षेत्र में बारिश हुई। कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। रात को भी ऋषिकेश और दून में बारिश हुई। दून में रविवार को अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को तापमान 25.9 रहा। पौड़ी के धुमाकोट में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें