Hindi Newsमौसम न्यूज़aaj ka mausam kaisa rahega uttar pradesh mein barish kab hogi monsoon updates imd weather

Aaj Ka Mausam: UP समेत 10 राज्य आज भी भीगेंगे, 5 दिन भारी बारिश ला रहा है मॉनसून

Aaj Ka Mausam: अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में बारिश होने की संभावनाएं हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 10:50 AM
share Share

Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों को फिलहाल भारी बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं। मंगलवार को मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, पश्चिम, मध्य, दक्षिण प्रायद्विपीय, पूर्वी और पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में बारिश की संभावनाएं हैं। साथ ही मॉनसून ट्रफ भी एक्टिव है।

आज कहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान में बारिश होने की संभावनाएं हैं। साथ ही केरल, माहे, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, करईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, तेलंगाना और रायलसीमा में 5 दिनों तक बारिश हो सकती है।

कहां होगी भारी बारिश
IMD के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ में 2 अगस्त तक, पंजाब, उत्तर प्रदेश में 30 जुलाई और 1 अगस्त, पश्चिम राजस्थान में 31 जुलाई तक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात रीजन, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त तक, विदर्भ में 1 और 2 अगस्त, ओडिशा में 2 अगस्त तक, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में 30 जुलाई, 1-2 अगस्त, झारखंड में 1 अगस्त तक, गंगीय पश्चिम बंगाल में 1 अगस्तक तक भारी बारिश के आसार हैं।

वायनाड में भूस्खलन के कारण पांच लोगों की मौत
केरल के वायनाड जिले में लगातार जारी भारी बारिश के कारण मंगलवार तड़के कई जगहों पर हुई भूस्खलन की घटनाओं में दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन की चपेट में आने से चूरलमाला शहर में एक बच्चे सहित चार लोगों, जबकि थोंडरनाड गांव में एक नेपाली परिवार के एक वर्षीय बच्चे की मौत होने की खबर है। 

उन्होंने बताया कि भूस्खलन प्रभावित इलाकों में मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला और नूलपुझा गांव शामिल हैं। संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के विधायक टी सिद्दिकी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि अधिकारी मुंडक्कई क्षेत्र में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकालने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा, 'फिलहाल हमारे पास भूस्खलन में लापता लोगों और मृतकों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। एनडीआरएफ के जवान इन जगहों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।' 

इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर तलाथ एवं बचाव अभियान में मदद के लिए जल्द ही सुलूर से वायनाड के लिए उड़ान भरेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, बड़े पैमाने पर भूस्खलन की घटनाओं के मद्देनजर कई परिवारों को विभिन्न शिविरों या उनके रिश्तेदारों के घरों में स्थानांतरित किया गया है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें