1 August Weather: अभी थमेगी नहीं बारिश, 10 राज्यों में मूसलाधार बरसेगा मॉनसून; यूपी में क्या होगा
Weather Today: गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रातभर से बारिश जारी है। वहीं, अगले कुछ और दिनों तक राज्य को राहत मिलने के आसार कम हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में भी मॉनसून की बारिश जमकर होने वाली है। वहीं, महज दो दिन पहले बड़ी आपदा झेलने वाले केरल के करीब 5 जिलों में अगले दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वेदर एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, आज यानी गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। जबकि, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, तटीय कर्नाटक, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। ऐसा ही मौसम बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में हो सकता है।
केरल सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, राज्य के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड़ में 1 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 2 अगस्त को कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर, कासरगोड़ में येलो अलर्ट है। एजेंसी के अनुसार, दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु भी गुरुवार को बौछारों का सामना कर सकते हैं।
कहां होगी भारी बारिश
IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार रात को बताया था कि पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 4 अगस्त तक, गुजरात में 2 अगस्त, छत्तीसगढ़ और मराठवाड़ा में 3 अगस्त, विदर्भ में 4 अगस्त, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में 4 अगस्त तक, उत्तर प्रदेश में 2 और 3 अगस्त, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 2 अगस्त, उत्तर पश्चिम राजस्थान, दिल्ली में 1 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग का कहना था कि हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली में बारिश का कहर
इधर, राजधानी दिल्ली को भी बारिश से राहत नहीं मिलती दिख रही है। हालत इतने बिगड़ चुके हैं ओल्ड राजेंद्र नगर समेत शहर के कई अहम स्थानों पर जलजमाव हो गया है। सरकार ने गुरुवार को शहर के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। खास बात है कि कुछ दिन पहले ही बेसमेंट में संचालित कोचिंग में पानी भरने से IAS की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई थी।
केरल में क्या है स्थिति
केरल के वायनाड में भूस्खलन के बाद मौतों का दौर जारी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 276 पर पहुंच गई है। वहीं, 200 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। खबर है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और नेता प्रियंका गांधी वाड्रा आज वायनाड पहुंच रहे हैं। खास बात है कि राहुल ने हाल ही में वायनाड से लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हासिल की थी।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।