Hindi Newsमौसम न्यूज़Rain Alert Weather Update 30 October IMD 4 Days Heavy Rainfall in These States Weather Forecast Bhari Barish Hogi

अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में होने जा रही भारी बारिश, IMD की चेतावनी

  • Rain Alert, Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ओडिशा और तमिलनाडु में भारी बरसात हुई। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान औसत से तीन से सात डिग्री ज्यादा रहा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 08:33 PM
share Share

IMD Rainfall Alert, Weather Update 30 October: देशभर से मॉनसून की विदाई हुए काफी समय हो गया है, लेकिन कुछ जगह अब भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिनों तक दक्षिण भारत के केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्यों में भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, हफ्तेभर तक उत्तर भारत में तापमान औसत से ऊपर रहने वाला है।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ओडिशा और तमिलनाडु में भारी बरसात हुई। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान औसत से तीन से सात डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग ने बताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच भारी बारिश होगी। इसके अलावा, केरल, माहे में एक से तीन नवंबर के बीच बहुत भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 31 अक्टूबर और एक नवंबर को तेज बारिश का अलर्ट है।

इसके अलावा, उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक तापमान की प्रवृत्ति अगले एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है। इसका कारण तीव्र पश्चिमी विक्षोभ की कमी है और इसलिए इस अवधि के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में कोई महत्वपूर्ण बारिश होने की संभावना नहीं है।

तेलंगाना में बिजली गिरने के साथ आंधी आने के आसार

वहीं, तेलंगाना के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटों के भीतर बिजली गिरने के साथ आंधी आने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि प्रभावित जिलों में आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मनचेरियल, निजामाबाद, जगतियाल, राजन्ना सिरसिला, करीमनगर, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्री कोठागुडेम, खम्मम, नलगोंडा, सूर्यापेट, महबुबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, जनगांव, सिद्दीपेट, यदाद्री भुवनगिरी, रंगारेड्डी, हैदराबाद, मेडचल-मलकजगिरी, विकाराबाद, संगारेड्डी, मेडक और कामारेड्डी शामिल हैं। विभाग ने अपनी दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा है कि अगले सात दिनों में तेलंगाना के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें