Hindi Newsमौसम न्यूज़Rain Alert Weather Update 29 September UP Bihar Gujarat Maharashtra Rain Heavy Rain Today Weather Forecast

Rain Alert: UP के इस इलाके में आज होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का भी हाल

  • Rain Alert: पूर्वी यूपी के इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Sep 2024 03:06 PM
share Share
Follow Us on

IMD Rain Alert, Weather Update 29 September: देशभर के विभिन्न राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। मॉनसून के जाने से पहले आखिरी दौर की बरसात जारी है। पूर्वी यूपी के इलाकों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर राज्यों में भी बहुत भारी बारिश होने जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि ओडिशा में 29 सितंबर, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में हफ्तेभर तक, जबकि अरुणाचल प्रदेश में एक से पांच अक्टूबर तक भारी बारिश होने जा रही है। इसके साथ ही, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में दो से चार अक्टूबर के बीच बहुत भारी बरसात होगी।

पिछले 24 घंटे की बात करें तो देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश हुई। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, सौराष्ट्र, कच्छ, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, रायलसीमा, केरल, माहे, मध्य प्रदेश में भी बरसात रिकॉर्ड की गई।

दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, माहे, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप, तमिलनाडु में बारिश का दौर देखा जाएगा। साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 29 सितंबर को बहुत भारी बारिश की संभावना है, जबकि रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में 29 सितंबर, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 29 और 30 सितंबर, केरल, माहे में 29 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच भारी बारिश होगी।

पश्चिमी और मध्य भारत की बात करें तो कोंकण, गुजरात, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 29 सितंबर को भारी बारिश होगी। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के लिए मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश कुछ दिनों तक होगी, जबकि बाकी इलाकों में अगले दो दिनों तक होगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें