Rain Alert: उत्तर भारत में पड़ रही ठंड के बीच इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD की चेतावनी
- Rain Alert, Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 21 और 25 नवंबर, केरल, माहे में 25 नवंबर को तेज बारिश होगी।
Rain Alert: उत्तर भारत में भले ही ठंड पड़नी शुरू हो गई हो, लेकिन दक्षिण भारत में अब भी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है, जिसकी वजह से कई राज्यों में आने वाले दिनों में भारी बारिश होगी। वहीं, आज दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। वहीं, पूर्वी यूपी में घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 21 और 25 नवंबर, केरल, माहे में 25 नवंबर को तेज बारिश होगी। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप में इस हफ्ते बारिश जारी रहेगी। असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 21 और 22 नवंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, तमिलनाडु में 21, 25-27, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 26 और 27 नवंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होगी। निकोबार द्वीप में 21-24 नवंबर, केरल, माहे में 21, 26 और 27 नवंबर, रायलसीमा में 26 व 27 नवंबर को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मणिपुर में 21 और मेघालय में 21 व 22 नवंबर को ओले गिरने की संभावना भी है।
ठंड की बात करें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 की रात से 22 की सुबह तक घना कोहरा छाया रहेगा। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 22 की रात से 24 की सुबह तक, हिमाचल प्रदेश में 23 की रात से 26 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा देखने को मिलने वाला है। उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक मध्यम कोहरे की स्थिति रहने वाली है।
दिल्ली-एनसीआरमें इस समय अधिकतम तापमान 24-27 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा रहा। मैक्सिमम टेम्प्रेचर औसत के करीब है, जबकि न्यूनतम तापमान औसत से एक से दो डिग्री नीचे चल रहा है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।