MP-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट
- Rain Alert: छत्तीसगढ़ में 23-26 सितंबर, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश में 24-26 सितंबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 25 और 26 सितंबर को तेज बरसात होने का अलर्ट है।
Rain Alert, Weather Update: देशभर से मॉनसून की विदाई हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि अंडमान और निकोबार में 20 सितंबर को भारी बरसात होगी, जबकि 23 सितंबर को उत्तर पश्चिम और उससे सटे हुए पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, नगालैंड समेत कई राज्यों में तेज बारिश होने वाली है।
कई राज्यों से मॉनसून जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि 23 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के इलाके में मॉनसून वापस हो जाएगा। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 23-26 सितंबर, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश में 24-26 सितंबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 25 और 26 सितंबर को तेज बरसात होने का अलर्ट है।
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में इस हफ्तेभर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी, जबकि बिहार-झारखंड, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 22-26 सितंबर, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 23-26 सितंबर, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 26 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल में पहली बर्फबारी हुई
वहीं, हिमाचल प्रदेश में हरी-भरी कांगड़ा घाटी की ओर देखने वाली धौलाधार पर्वत श्रृंखला की ऊंची चोटियों पर गुरुवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। सुबह आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बाद में बारिश शुरू हो गई। धौलाधार पर्वत श्रृंखला की ऊंची चोटियों पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। धौलाधार पर्वत श्रृंखला की चोटियों पर बर्फबारी के बाद घाटी में ठंड जैसी स्थिति बन गई है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।