Hindi Newsमौसम न्यूज़Rain Alert Weather Update 15 September UP Bihar Jharkhand Rain Heavy to Heavy Rainfall 2 Days in THESE States Forecast

दो दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश, बना हुआ है गहरा दबाव का क्षेत्र

  • Rain Alert, Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में 17 सितंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15-18 सितंबर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17 और 18 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 15 Sep 2024 09:23 AM
share Share

Rain Alert, Weather Update 15 September: गंगीय पश्चिम बंगाल पर गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है तथा इसके पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है, जिससे 15 और 16 सितंबर को यानी कि दो दिनों तक झारखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र, ओडिशा और बिहार में कुछ स्थानों पर बहुत भारी से लेकर अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, बिहार में भारी से बहुत भारी बरसात हुई, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बरसात रिकॉर्ड की गई।

पश्चिमी और मध्य भारत के राज्यों की बात करें तो मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात में हफ्तेभर तक बारिश जारी रहने वाली है। इसमें से छत्तीसगढ़ 15 और 16, पूर्वी मध्य प्रदेश में 16-18 सितंबर के बीच बहुत भारी बारिश होगी, जबकि छत्तीसगढ़ में 17, पूर्वी मध्य प्रदेश में 16, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 17 और 18 सितंबर को भारी बरसात हो सकती है।

इसके अलावा, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत की बात करें तो झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा में 15 सितंबर को बहुत ज्यादा भारी बरसात का अलर्ट है। इसके अलावा, बिहार में 15 व 16 सितंबर, झारखंड और ओडिशा में 16 सितंबर को बहुत भारी बारिश होगी। अरुणाचल प्रदेश में 15, गंगीय पश्चिम बंगाल में 16, बिहार में 17, झारखंड, ओडिशा में 16, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 15, 18, 19 और 21 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में 17 सितंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 15-18 सितंबर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 17 और 18 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षद्वीप में इस हफ्ते तक बारिश जारी रहने वाली है।

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख