Hindi Newsमौसम न्यूज़Rain Alert Weather Update 12 September IMD UP Uttarakhand Haryana Heavy Rain Forecast Bhari Barish Hogi

Rain Alert: UP-उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जान लें मौसम का ताजा हाल

  • Rain Alert: उत्तराखंड में 12 और 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है, जबकि 14 सितंबर को भारी बरसात होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 12 सितंबर को बहुत भारी और 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश पर कल का दबाव क्षेत्र अब उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और आज यह दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आस-पास के क्षेत्रों में बना हुआ है। इसकी वजह से यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा समेत कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 12 और 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है, जबकि 14 सितंबर को भारी बरसात होने की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 12 सितंबर को बहुत भारी और 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बरसात की संभावना है। 14 सितंबर को भी कई जगह झमाझम बारिश होगी। पूर्वी यूपी में 12 सितंबर को ज्यादातर जगह भारी बरसात देखने को मिल सकती है, जबकि 13 और 14 सितंबर को कुछ जगह पर तेज बारिश होगी।

पश्चिमी मध्य प्रदेश के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 12 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होगी, जबकि 13 और 14सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट है। पूर्वी राजस्थान में 12 सितंबर को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 14 सितंबर को भारी बारिश होगी। इसके अलावा, हरियाणा में भी 12, 13 और 14 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट है।

उत्तराखंड के कुमाऊं में भारी बारिश

वहीं, उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-धारचूला बॉर्डर मार्ग भूस्खलन के बाद बंद पड़ा हुआ है। मंडल में मलबा आने से कुल 61 सड़कें बंद हो गई हैं। कुमाऊं मंडल में बुधवार रात से बारिश हो रही है। खासकर पहाड़ी इलाकों में गुरुवार सुबह से तेज बरसात हो रही है। जगह-जगह भूस्खलन और भू-धंसाव से 61 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें प्रमुख रूप से चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-धारचूला सीमा मार्ग और टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग भी शामिल हैं। तवाघाट-धारचूला मार्ग तवाघाट के पास भू धंसाव होने से बंद पड़ा हुआ है जबकि टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संतोला के पास मलबा आने से बंद है। यहां रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं। प्रशासन मुस्तैद है और अधिकारी जेसीबी से मार्ग खोलने में जुटे हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें