Hindi Newsमौसम न्यूज़Rain Alert Weather Update 12 December UP Delhi Coldwave Forecast IMD Winter Temperature Today

Rain Alert: UP-दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में होगी बहुत भारी बारिश, IMD की चेतावनी

  • Rain Alert, Weather Update: पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। वहीं, हरियाणा में गंभीर शीतलहर की स्थिति देखी गई।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Dec 2024 07:36 PM
share Share
Follow Us on

Rain Alert, Cold Wave Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक शीतलहर चलने वाली है। यूपी-दिल्ली समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों शीतलहर चलने वाली है। इसके साथ ही, दक्षिण भारत में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके चलते तमिलनाडु, कराईकल, केरल आदि में 12 दिसंबर को बहुत भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। वहीं, हरियाणा में गंभीर शीतलहर की स्थिति देखी गई, जबकि पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शीतलहर चली। वहीं, हरियाणा में कोल्ड डे रहा। इसके अलावा, मेघालय, ओडिशा, त्रिपुरा, असम और सब हिमालयी पश्चिम बंगाल में घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तमिलनाडु और कराईकल में 12 दिसंबर को बहुत भारी बारिश होगी, जबकि 17 दिसंबर, 13, 16 और 18 दिसंबर को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। केरल में 12 दिसंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, 13 दिसंबर, 17 और 18 दिसंबर को भी बहुत भारी बारिश होगी। तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा की बात करें तो यहां 12, 17 और 18 दिसंबर को भारी बारिश होने वाली है। साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 12 और 17 दिसंबर को तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में 12 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश और बिजली कड़कने की चेतावनी भी जारी की गई है।

राजस्थान में मिनिमम टेम्प्रेचर पांच डिग्री से कम चल रहा है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में औसत से यह तीन से पांच डिग्री सेल्सियस कम चल है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय में मिनिमम टेम्प्रेचर औसत से एक से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। मैदानी इलाकों की बात करें तो आज राजस्थान के सीकर जिले में मिनिमम टेम्प्रेचर सबसे कम एक डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

यूपी-दिल्ली में शीतलहर का अलर्ट

उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। इसके अलावा, पश्चिमी भारत में अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने वाली है। मौसम विभाग की चेतावनी है कि पंजाब में 12-15 दिसंबर, उत्तर प्रदेश में 12-15 दिसंबर, हरियाणा, चंडीगढ़ में भी 12-15 दिसंबर, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में 12 और 13 दिसंबर, मध्य प्रदेश में 12-16 दिसंबर, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में 12-14 दिसंबर, दिल्ली में 13 और 14 दिसंबर, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में 13 से 16 दिसंबर के बीच कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। मध्य प्रदेश में 12-14 दिसंबर तक कोल्ड डे की वॉर्निंग है। वहीं, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में 13 दिसंबर, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 17 दिसंबर तक घना कोहरा पड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें