Hindi Newsमौसम न्यूज़New weather system from Bihar to Rajasthan IMD alert for heavy rains in 6 states Monsoon

बिहार से राजस्थान तक नई मौसमी हलचल, 6 राज्यों के लिए IMD का अलर्ट; कहां-कहां भारी बारिश

  • IMD Rain Alert: IMD ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर आगे भी जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में कई जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की 'चेतावनी' देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 03:00 PM
share Share

भारत मौसम विभाग (IMD) ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश होते हुए पश्चिमी राजस्थान तक एक नया मौसमी तंत्र (East-West Trough) बना हुआ है। इससे कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के ऊपर बना निम्न दाब का केंद्र भले ही अब कमजोर पड़ गया है लेकिन इस नए मौसमी तंत्र के कारण राजस्थान के कई इलाकों में सोमवार से ही भारी बारिश हो रही है। हालांकि, IMD ने पहले ही इसका अनुमान जताया था और राजस्थान समेत गुजरात और दूसरे सटे राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था।

IMD ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर आगे भी जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान में कई जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश की 'चेतावनी' देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों, बिहार, बंगाल, ओडिशा, असम और सिक्किम के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कुछ जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

बीते 24 घंटों के दौरान जैसलमेर, जोधपुर और पाली जिले में कई जगहों पर ‘बेहद भारी’ यानी 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक चौबीस घंटे के दौरान जैसलमेर के मोहनगढ़ में 260 मिलीमीटर, भणियाणा में 206 मिलीमीटर, जोधपुर के देचू में 246 मिलीमीटर और पाली में 257 मिलीमीटर बारिश हुई। IMD ने कहा है कि अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर 6 अगस्त को भी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान, कहीं-कहीं बेहद भारी बारिश हो सकती है।

ताजा पूर्वानुमानों में मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान में 6 अगस्त को, हिमाचल प्रदेश में 7 और 10 अगस्त को जबकि पश्चिमी यूपी में 7 अगस्त और उत्तराखंड में 6,7,9 और 10 अगस्त को मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वी यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में भी इस दौरान यानी इस हफ्ते हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक बारिश के लिए तैयार रहने का ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है। दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में आंधी के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार, शहर में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 82 प्रतिशत दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक, मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में 6 अगस्त से 11 अगस्त के बीच कुछ-कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा झारखंड में 6.7 और 11 अगस्ते को जबकि ओडिशा में 6 से 8 अगस्त के बीच भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। 7 से 10 अगस्त के बीच बंगाल के गंगीय इलाके, हिमालयी इलाकों समेत असम और सिक्किम में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यूपी, एमपी और छत्तीसगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें