Hindi Newsमौसम न्यूज़Mausam Samachar IMD Weather Update 5 December Cold Increase North India Rain Snowfall Forecast Western Disturbance

सावधान! बिगड़ने जा रहा उत्तर भारत का मौसम, ठंड के बीच इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

  • Weather Update, Mausam Samachar: मौसम विभाग ने बताया कि आठ दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। यानी कि ठंड में बर्फबारी और बारिश का भी कहर झेलना पड़ेगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Dec 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on

IMD Weather News 5 December: उत्तर भारत का मौसम एक बार फिर से बिगड़ने वाला है। मैदानी और पहाड़ी इलाकों के लिए आठ दिसंबर को नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश हुई। वहीं, मेघालय में घना कोहरा देखने को मिला।

मौसम विभाग ने बताया कि आठ दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी। यानी कि ठंड में बर्फबारी और बारिश का भी कहर झेलना पड़ेगा, जिससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पंजाब, हरियाणा में 8 और 9 दिसंबर को बारिश होगी। इसके अलावा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 7-10 दिसंबर तक घना कोहरा देखने को मिलेगा।

उत्तर पश्चिम भारत में मिनिमम टेम्प्रेचर 10-15 डिग्री के बीच चल रहा है, जबकि मैक्सिमम टेम्प्रेचर 15-20 डिग्री के बीच है। मध्य भारत, गुजरात, महाराष्ट्र और पूर्वी भारत के राज्यों में यह औसत से पांच डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है। आज हरियाणा के हिसार में मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जोकि छह डिग्री सेल्सियस था।

उत्तर पश्चिम भारत में ठंड बढ़ने वाली है। अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। उसके बाद बड़ा बदलाव नहीं होगा। वहीं, पूर्वी भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक गिर जाएगा। मध्य भारत में अगले पांच दिनों तक कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है।

हिमाचल में आठ-नौ दिसंबर को बारिश-हिमपात के आसार

हिमाचल प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को धूप खिली रही। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में भी मौसम के साफ रहने से लोगों को दिन के समय ठण्ड से राहत मिली है। पर रात के समय कड़ाके की ठंड जारी है और पारे के माइनस में होने से प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं। विख्यात हिल्स स्टेशन मनाली के पारे में भी गिरावट जारी है और यह शून्य के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है। इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा और पर्वतीय क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी भागों में वर्षा हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने आज बताया कि अगले तीन दिन मौसम के साफ रहने के बाद आठ व नौ दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें