कोहरे की चपेट में यूपी-राजस्थान, शीतलहर को लेकर IMD का अलर्ट; 1 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
- पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड ने जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। आने वाले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
उत्तर भारत में सर्दियों का प्रकोप अपने चरम पर है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में ठंड ने जीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बीते 24 घंटों में घने कोहरे और शीतलहर की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं साल के पहले हफ्ते में कुछ राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल।
पिछले 24 घंटों का हाल
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में ठंड के प्रकोप से कई इलाकों में 'कोल्ड डे' और 'सीवियर कोल्ड डे' जैसी कंडीशन देखी गई। वहीं हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में शीतलहर ने जनजीवन ठप कर दिया। दिल्ली-एनसीआर में दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। न्यूनतम तापमान कई स्थानों पर सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
घने कोहरे का असर
चंडीगढ़, राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कोहरे की वजह से दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। चंडीगढ़, अंबिकापुर, और सीकर जैसे इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। कोहरे के कारण हवाई, रेल और सड़क यातायात पर व्यापक असर पड़ा। कई उड़ानों और ट्रेनों में देरी हुई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कैसा रहेगा मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का कहर जारी रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण 4-6 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 5 जनवरी को भारी बर्फबारी हो सकती है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।