Hindi Newsमौसम न्यूज़masuam samachar delhi up madhya pradesh rajasthan haryana me baarish 19 feb imd weather updates

मौसम करवट लेने को तैयार, इन राज्यों में होगी बारिश, यूपी-दिल्ली का क्या हाल

  • आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला 22 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 02:26 PM
share Share
Follow Us on
मौसम करवट लेने को तैयार, इन राज्यों में होगी बारिश, यूपी-दिल्ली का क्या हाल

देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट लेने को तैयार है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला 22 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों के मौसम का हाल…

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी के साथ ठंडक बनी रहेगी। 19 और 20 फरवरी को भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।

उत्तर भारत में तापमान में उतार-चढ़ाव

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम, मध्य और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना रहेगा। पिछले 24 घंटों में दिन का तापमान 1-3 डिग्री बढ़ा है, जबकि कुछ जगहों पर हल्की गिरावट भी दर्ज की गई है। खासकर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है।

पूर्वोत्तर में बारिश की संभावना

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 18 से 24 फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। 18 और 19 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है, जबकि असम और मेघालय में तेज हवाओं के साथ गरज-चमक देखने को मिल सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 19 फरवरी की शाम से बादल छाने लगेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं। 20 फरवरी को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे ठंडक बढ़ सकती है। अधिकतम तापमान 27-29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री के बीच रह सकता है।

इन इलाकों में छाया रहेगा कोहरा

आईएमडी ने पूर्वानुमान दिया है कि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 19 फरवरी तक घना कोहरा छाने की संभावना है। वहीं, अगले 2-3 दिनों में उत्तर भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है, जबकि उसके बाद इसमें मामूली बढ़ोतरी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें