Cyclone: आने वाला है चक्रवाती तूफान? मौसम विभाग ने दी जानकारी; भारी बारिश का अलर्ट
- Cyclone News: जब मौसम विभाग से चक्रवाती तूफान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी कि सिस्टम मजबूत होगा और चक्रवात में बदल जाएगा।
Cyclone Update, Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक नया मौसमी सिस्टम बन रहा है, जो 24 अक्टूबर तक डिप्रेशन का रूप ले सकता है, जिससे पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों और ओडिशा के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने बताया है कि अभी चक्रवाती तूफान के बारे में कहना जल्दबाजी होगी।
डिप्रेशन, कम दबाव वाले सिस्टम का एक तीव्र चरण होता है और आमतौर पर गहरे डिप्रेशन के बनने से पहले होता है। भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, "20 अक्टूबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक नया ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है। इसके प्रभाव में, 22 अक्टूबर के आसपास मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और उसके बाद, इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर तक डिप्रेशन में और तीव्र होने की संभावना है।"
वहीं, जब मौसम विभाग से चक्रवाती तूफान को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, "यह अनुमान लगाना अभी जल्दबाजी होगी कि सिस्टम मजबूत होगा और चक्रवात में बदल जाएगा। हमने कहा है कि 24 अक्टूबर तक एक दबाव क्षेत्र बन सकता है।" इस बीच, स्थानीय मौसम कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार को मयूरभंज, क्योंझर, सुंदरगढ़, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम और गजपति जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश का अनुमान लगाया है।
मौसम विभाग ने कहा कि तटीय ओडिशा समेत कुछ जिलों में 24 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने जिला कलेक्टरों को मौसम प्रणाली से संबंधित घटनाक्रमों के बारे में सतर्क रहने को कहा है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।