प्रदूषण के मामले में भारत से ठीक पाकिस्तान का हाल, 100 शहरों में दिल्ली टॉप पर; चीन भी बेहतर
- भारत के लिए यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में से 39 भारतीय शहरों का नाम है और टॉप-10 में अधिकतर शहर भारतीय हैं।
Air Pollution: भारत के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में सबसे ज्यादा भारतीय शहर शामिल हैं। इस मामले में भारत ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान के भी बेहतर हाल हैं। हालांकि, पड़ोसी देश का आकार और जनसंख्या भारत की तुलना में काफी कम है। आपको बता दें कि भारत की राजधानी दिल्ली प्रदूषित शहरों की लिस्ट में सबसे ऊपर है, जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की रीडिंग अक्सर 500 से भी ऊपर जाती है।
हाल ही में एस एंड पी ग्लोबल मोबिलिटी द्वारा की गई एक वेब प्रस्तुति में 39 भारतीय शहरों को दुनिया के 100 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल किया गया। चीन के 30 शहर इस लिस्ट में हैं। पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है, जहां सात शहर प्रदूषण के मामले में शीर्ष 100 में शामिल हैं। इसके बाद बांगलादेश के 5 और नेपाल के 2 शहरों का नाम है।
भारत में प्रदूषण के कारणों में से एक प्रमुख कारण है गाड़ियों की बढ़ती भीड़-भाड़। मुंबई, जो इस सूची में पहले स्थान पर है, में प्रति किलोमीटर 430 वाहन हैं, इसके बाद कोलकाता (308), पुणे (248) और दिल्ली (93) का स्थान है।
भारत के लिए यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में से 39 भारतीय शहरों का नाम है और टॉप-10 में अधिकतर शहर भारतीय हैं। इस सूची में दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हुबली और गुलबर्गा के अलावा केवल तीन चीनी शहर शामिल हैं।
प्रदूषण के मामले में अंतरराष्ट्रीय निगरानी एजेंसी (आईक्यूएयर) ने दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी के रूप में रैंक किया है। वहीं, चीन के बीजिंग को 18वां स्थान मिला है। इसके अलावा, हवा में सबसे अधिक औसत पीएम2.5 सांद्रता वाले देशों में भारत तीसरे स्थान पर था, जबकि बांगलादेश और पाकिस्तान पहले और दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में चीन 19वें स्थान पर है, जो उसकी प्रदूषण नियंत्रण में की गई प्रगति को दर्शाता है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।