दिल्ली-NCR में फिर बिगड़ेगा मौसम, IMD का अलर्ट; इन राज्यों में तीन दिन तूफान जैसे हालात
IMD ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी लेकर दिल्ली से हो कर गुजर रहे मॉनसून ट्रफ की ओर जा रहीं हैं। इसके अलावा स्थानीय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से जुड़ी ठंडी, शुष्क हवा गर्म, नम मॉनसून हवाओं के साथ मिल गई है, जिसके कारण दिल्ली में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई है।
IMD Delhi-NCR Rain Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास फिर से मौसम खराब होगा और मूसलाधार बारिश होगी। इसके लिए IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे हफ्ते दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा इन इलाकों में 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली पानी-पानी, यातायात जाम
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह भी भारी बारिश हुई जिसके कारण जगह-जगह जलभराव हो गया और कई स्थानों पर यातायात बाधित हुआ।भारी बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात जाम होने के कारण दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी। IMD की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार सुबह के समय रिज इलाके में 72.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग में 28.7 मिमी, लोदी रोड में 25.6 मिमी और आयानगर में 2.2 मिमी बारिश हुई।
IMD ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिमी हवाएं अरब सागर से नमी लेकर दिल्ली से हो कर गुजर रहे मॉनसून ट्रफ की ओर जा रहीं हैं। इसके अलावा स्थानीय कमजोर पश्चिमी विक्षोभ से जुड़ी ठंडी, शुष्क हवा गर्म, नम मॉनसून हवाओं के साथ मिल गई है, जिसके कारण दिल्ली में सुबह-सुबह तेज बारिश हुई है। ज़मीन पर बना कम दबाव का क्षेत्र ट्रफ लाइन कहलाता है जो एक रेखा में काफी दूर तक फैला हुआ होता है। आईएमडी ने शहर के लिए ‘येलो’ अलर्ट (सावधान रहें) जारी किया है। येलो अलर्ट खराब मौसम की स्थिति को इंगित करता है और स्थितियां और भी खराब होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे जन- जीवन अस्त-व्यवस्त होने के भी आसार हैं।
दिल्ली में येलो तो उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि 20 अगस्त को जम्मू डिवीजन के अलावा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 20 से 26 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड के लिए IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा है कि वहां भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमानों में कहा गया है कि 20, 23 और 24 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इसके अलावा 20 से 24 अगस्त के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
अगले 48 घंटे अहम
IMD ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का बड़ा केंद्र बना है जो अगले 48 घंटों में पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर बना कम दबाव वाला क्षेत्र बांग्लादेश के मध्य भागों में स्थानांतरित हो गया है। इसकी वजह से पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश अगले तीन से चार दिनों तक हो सकती है। इस दौरान तूफान जैसी हवाएं 65 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं। IMD ने असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और कहा है कि वहां बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इन राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल,दक्षिण गुजरात, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।