फिर बनने जा रहा कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में चार दिनों तक होगी बहुत भारी बारिश
- IMD Rainfall Alert: पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु और केरल में भारी बरसात हुई, जबकि पंजाब, हिमाचल प्रदेश में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया।
IMD Rainfall Alert: मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में अगले 36 घंटे में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसकी वजह से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल में 12-15 नवंबर यानी कि चार दिनों तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु और केरल में भारी बरसात हुई, जबकि पंजाब, हिमाचल प्रदेश में सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु, पुडऊचेरी, कराईकल, केरल और माहे में 9-15 नवंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की जाएगी। इसके साथ ही तमिलनाडु में 9-15 नवंबर, केरल, माहे में 13-15 नवंबर, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में 12 और 13 नवंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 10-12 नवंबर, और उत्तर पश्चिम पंजाब में 10 और 11 नवंबर को घना कोहरा देखने को मिलेगा।
तापमान की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस औसत से ज्यादा बना हुआ है। आज मैदानी इलाकों में सबसे तापमान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिंडन में 13.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले चार से पांच दिनों के दौरान मिनिमम टेम्प्रेचर में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है।
तेलंगाना में 12-15 नवंबर के बीच बारिश होने का अनुमान
वहीं, तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर 12 से 15 नवंबर तक हल्की से मध्यम बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विज्ञान केंद्र की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार 12 से 15 नवंबर के बीच राज्य में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश या फिर कहीं कहीं गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। विभाग ने बताया कि अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।