Rain Alert: हो जाएं सावधान! अगले छह दिनों तक इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, IMD की चेतावनी
- Rain Alert: मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा, दक्षिण के केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले पांच से छह दिनों तक तेज बरसात होगी।
IMD Rainfall Alert, Weather Update 4 October: ज्यादातर राज्यों से भले ही मॉनसून ने विदाई ले ली हो, लेकिन दक्षिण भारत में अगले छह दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर राज्यों के अलावा, दक्षिण के केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले पांच से छह दिनों तक तेज बरसात होगी।
पिछले 24 घंटे में मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, असम, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, तमिलनाडु, रायलसीमा, मराठवाड़ा के इलाकों में बहुत भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बतााया कि अगले दो से तीन दिनों में मॉनसून की वापसी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से हो जाएगी।
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने बताया है कि अंडमान और निकोबार द्वीप, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश होगी। इसके अलावा, मेघालय में 4 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश में चार अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में चार और पांच अक्टूबर, पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक और गंगीय पश्चिम बंगाल और बिहार में चार अक्टूबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है।
दक्षिण भारत की बात करें ते रायलसीमा में चार और पांच अक्टूबर, साउथ इंटीरियर कर्नाटक के इलाकों में चार से आठ अक्टूबर, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में चार से नौ अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, मौसम विभाग ने उत्तर, मध्य और पश्चिम भारत के लिए कहा है कि अगले सात दिनों तक इन इलाकों में ज्यादा बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।