Rain Alert: हो जाएं सावधान! अगले सात दिनों तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट
- IMD Rainfall Alert: मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले सात दिनों तक भारी बरसात होगी।
IMD Rain Alert: इस साल झमाझम बारिश हुई है। कई राज्यों से अब मॉनसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन इसके बाद भी अगले छह से सात दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अगले सात दिनों तक भारी बरसात होगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि कल यानी कि चार अक्टूबर से उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है। जिन पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने वाली है, उसमें सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में तीन और चार अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी। सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में तीन से पांच अक्टूबर को भारी बारिश, गंगीय पश्चिम बंगाल में चार अक्टूबर को भारी बरसात का अलर्ट है।
दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, माहे में अगले सात दिनों तक तेज बरसात होगी। साउथ इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में तीन से आठ अक्टूबर, रायलसीमा में तीन से पांच अक्टूबर, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक में तीन अक्टूबर को भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में अगले एक हफ्ते तक कहीं भी बहुत बारिश होने की संभावना नहीं है।
हिमाचल से विदा हुआ मॉनसून
वहीं, हिमाचल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बुधवार को वापस चला गया। इसी के साथ राज्य में इस साल 18 प्रतिशत कम बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी। आईएमडी के अनुसार, राज्य में 27 जून को मॉनसून ने दस्तक दी थी और 29 जून तक ये सभी हिस्सों में पहुंच गया था। हिमाचल प्रदेश में पिछले साल छह अक्टूबर को मॉनसून ने विदाई ली थी। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में इस साल 600.9 मिमी औसत बारिश हुई, जो 18 प्रतिशत कम है जबकि सामान्य बारिश 734.3 मिमी होती है। राज्य में साल 1922 में सबसे ज्यादा बारिश 1314.6 मिमी हुई थी।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।