IMD Rainfall Alert: बन गया कम दबाव का क्षेत्र, अब UP समेत इन राज्यों में होने जा रही मूसलाधार बारिश; जानें डिटेल्स
- IMD Rainfall Alert: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान में हफ्तेभर तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
IMD Rainfall Alert, UP Rain: देशभर में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक के राज्यों में झमाझम बादल बरस रहे हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने शनिवार को बताया है कि साउथईस्ट उत्तर प्रदेश, नॉर्थईस्ट मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जोकि राजस्थान और गुजरात में आने वाले दिनों में पहुंच जाएगा। इसके अलावा, अगले 48 घंटे में उत्तरी बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, मराठवाड़ा, विदर्भ, इंटीरियर कर्नाटक में 24 अगस्त, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में 24 अगस्त, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में 24-25 अगस्त, तटीय कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मिजोरम, त्रिपुरा में 24-26 अगस्त, गुजरात में 24-28 अगस्त, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 24-27 अगस्त के बीच बहुत भारी बारिश होने जा रही है।
उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी राजस्थान में हफ्तेभर तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। इसमें से हिमाचल प्रदेश में 24 अगस्त, उत्तराखंड में 24-28 अगस्त, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में 27 और 28 अगस्त, उत्तर प्रदेश में 24 और 25 अगस्त, राजस्थान में 24-26 अगस्त को भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान में 25 अगस्त, पूर्वी राजस्थान में 24 और 26 अगस्त को बहुत भारी बरसात होगी।
पश्चिमी और मध्य भारत की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कच्छ में 24-29 अगस्त, मध्य प्रदेश में 24-26 अगस्त के बीच भारी बारिश होगी। पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, विदर्भ में 24 अगस्त को बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 24 और 25 अगस्त, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में 24 और 26 अगस्त, सौराष्ट्र, कच्छ में 24-27 अगस्त, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 25 अगस्त को बहुत ज्यादा बारिश होने जा रही है।
पूर्वोत्तर भारत के राज्यों का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार में 27 अगस्त, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 26 अगस्त, बिहार में 26 और 27 अगस्त, झारखंड में 24-27 अगस्त, ओडिशा में 26 अगस्त, अरुणाचल प्रदेश में 24, 28, 29 और 30 अगस्त, असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में अगले सात दिनों तक जोरदार बारिश का अलर्ट है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।