Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Rainfall Alert Weather Update 18 August Three Days Heavy Rain UP Delhi Bihar Jharkhand Low Pressure Area Weather For

IMD Rainfall Alert: कम दबाव का क्षेत्र बना, अगले तीन दिनों तक होने जा रही बहुत भारी बारिश

  • IMD Rainfall Alert: पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अगले तीन दिनों तक बहुत भारी बरसात होगी। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ की लाइन अब बीकानेर, सीकर, उरई, सीधी, रांची से होकर गुजर रही है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 07:37 PM
share Share

IMD Rainfall Alert, UP Rain, Weather Update: उत्तर भारत समेत देशभर में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश ने लोगों के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अब मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अगले तीन दिनों तक बहुत भारी बरसात होगी। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ट्रफ की लाइन अब बीकानेर, सीकर, उरई, सीधी, रांची से होकर गुजर रही है।

केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप में भी अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बरसात होगी। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 19 अगस्त को बहुत भारी बारिश होगी। इसके अलावा, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 18-19 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि 20 और 21 अगस्त को अलग अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने वाली है।

झारखंड में भी 19 और 20 अगस्त को बहुत भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, केरल और माहे में 19 और 20 अगस्त को बहुत तेज बारिश होने वाली है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो पूर्वी यूपी में 18-20 अगस्त तक अलग अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। गंगीय पश्चिम बंगाल में भी इसी दौरान तेज बारिश का दौर जारी रहने वाला है। बिहार में 21 और 22 अगस्त के लिए बहुत भारी बारिश का अलर्ट है।

दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आज शहर में मुख्यत: बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग ने बताया कि दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 85 फीसदी रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 88 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें