IMD Rainfall Alert: फिर बन गया कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में होगी भारी बारिश
- IMD Rainfall Alert: मौसम विभाग ने बताया है कि केरल, माहे, तमिलनाडु में इस हफ्ते भारी बारिश होगी, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 11, 14 और 15 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट है।
IMD Rainfall Alert: महाराष्ट्र तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और 13 अक्टूबर की सुबह तक मध्य अरब सागर पर दबाव में तब्दील हो जाएगा। इससे कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलेगा।
मौसम विभाग ने बताया है कि केरल, माहे, तमिलनाडु में इस हफ्ते भारी बारिश होगी, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 11, 14 और 15 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, रायलसीमा में 14-16 अक्टूबर, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 11, 12, 15 और 16 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश होने वाली है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, छत्तीसगढ़, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में बहुत भारी हुई।
अगले दो से तीन दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम से मॉनसून की विदाई हो जाएगी। दक्षिण भारत के केरल, माहे में 11, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 11, 14, 15 अक्टूबर, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 15 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के मौसम की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में 11 और 12 अक्टूबर, असम, मेघालय में 11 अक्टूबर, अंडमान और निकोबार में 13 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिमी भारत के कोंकण, गोवा, गुजरात में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों में अगले एक हफ्ते तक बारिश का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।