Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Rain Forecast Rain and Cold Wave weather Update UP Bihar Delhi NCR Mausam

Weather Updates: दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, 6 जनवरी तक बारिश का अलर्ट; जानें शीतलहर का हाल

  • मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 5 और 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 07:16 AM
share Share
Follow Us on

Weather Updates: एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर में आज घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी काफी कम हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इसका असर देश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल सकता है। ऐसी स्थिति 6 जनवरी तक बनी रहने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 6 जनवरी तक भारी बर्फबारी भी हो सकती है।

इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। 4 से 6 जनवरी के बीच अलग-अलग इलाकों में बादल बरसने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 5 और 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

दिल्ली में सर्दी और कोल्ड वेव का असर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज घना कोहरा छाया रहा, जिससे तापमान में गिरावट आई। दिल्ली में सर्दी और कोल्ड वेव के कारण लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। जगह-जगह पर विजिबिलिटी काफी कम देखी गई।

घने कोहरे की चेतावनी

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में घना कोहरा रहने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में घना कोहरा रहेगा। 6 जनवरी तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें