बंगाल की खाड़ी में फिर बना कम दबाव का क्षेत्र, इन राज्यों में अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
- IMD Rain Alert, Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में 6-8 सितंबर यानी कि तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
IMD Rain Alert, Weather Update: मॉनसून भले ही अपने आखिरी दौर में हो, लेकिन इसके बाद भी कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बीच, मौसम विभाग ने शुक्रवार को बताया है कि पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जोकि आज मध्य और उससे सटे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके धीरे-धीरे उत्तर की ओर बढ़ने और 9 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम तथा पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों, उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश के तटों के आसपास डिप्रेशन के रूप में तीव्र होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात, महाराष्ट्र और पूर्वी राजस्थान में 6-8 सितंबर यानी कि तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 8-10 सितंबर के बीच भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में छह और सात सितंबर, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में छह से नौ सितंबर, कोंकण, गोवा में सात से नौ सितंबर के बीच बहुत भारी बरसात हो सकती है। वहीं, सौराष्ट्र, कच्छ में छह और सात सितंबर, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात में छह से आठ सितंबर, पूर्वी मध्य प्रदेश में छह से आठ सितंबर, 11 और 12 सितंबर, कोंकण और गोवा में 6-11 सितंबर के बीच भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, लक्षद्वीप में इस हफ्ते तक बारिश जारी रहने वाली है। इसमें से तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 8 और 9, तेलंगाना में 9 और 10 सितंबर को बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तटीय कर्नाटक में 6-10 सितंबर, तेलंगाना में 8-10 सितंबर के बीच तेज बरसात का अलर्ट है।
इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 9-12 सितंबर, ओडिशा में 8 और 9 सितंबर को बहुत भारी बरसात हो सकती है। इसके अलावा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में सात दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। बिहार में छह और सात सितंबर, ओडिशा, झारखंड में 6-10 सितंबर, गंगीय पश्चिम बंगाल में 9-12 सितंबर, अरुणाचल प्रदेश में 10-12 सितंबर को भारी बारिश होगी।
उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में छह और सात सितंबर को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छह सितंबर, उत्तराखंड में छह और सात सितंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में छह, नौ और 10 सितंबर, साउथवेस्ट राजस्थान में सात सितंबर, पूर्वी राजस्थान में 6-8 सितंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।