Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Rain Alert Weather Update 18 December Heavy Rainfall in These States Amid North India Cold Weather Forecast

Rain Alert: सावधान! उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में तीन दिनों तक होगी भारी बारिश

  • IMD Rain Alert: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके पीछे की वजह साउथवेस्ट बंगाल की खाड़ी में बना हुआ कम दबाव का क्षेत्र है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव आएगा।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

Rain Alert, Weather Update: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच दक्षिण के कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, साउथवेस्ट बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी वजह से तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, उत्तरी तमिलनाडु में 18-20 दिसंबर यानी कि तीन दिनों तक भारी बारिश होगी। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत में अगले पांच से सात दिनों तक शीतलहर चलने वाली है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति रही। इसके अलावा, हरियाणा, पू्र्वी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र और कच्छ में भी गंभीर शीतलहर चली। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में कोल्ड डे रिकॉर्ड किया गया। हिमाचल प्रदेश में ग्रांउड फ्रॉस्ट कंडीशन रही। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और ओडिशा में सुबह और रात के समय घना कोहरा देखा गया।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, तटीय आंध्र प्रदेश में 19 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश होगी, जबकि 18 और 20 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा, तमिलनाडु में 18 दिसंबर को और रायलसीमा में 18 और 19 दिसंबर को भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत के मौसम की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में मिनिमम टेम्प्रेचर शून्य डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में मिनिमम टेम्प्रेचर 0-6 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है, जबकि उत्तर पश्चिम भारत के बाकी इलाकों, मध्य और पश्चिमी भारत में यह 6-12 डिग्री के बीच बना हुआ है। आज मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान पश्चिमी राजस्थान के चुरू में 1.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पिछले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान में मिनिमम टेम्प्रेचर में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें