Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Mausam Samachar Cold Wave Alert UP Himachal Pradesh Jammu Kashmir Punjab Haryana New Delhi Weather Updates

जम गया पाइप का पानी, कई शहरों में माइनस में पारा ; भयंकर शीतलहर की चपेट में UP समेत ये राज्य

  • IMD Weather Updates: पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते कई इलाकों में बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 08:41 AM
share Share
Follow Us on

पूरा उत्तर भारत इस वक्त जबरदस्त सर्दी की चपेट में है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड के और बढ़ने की संभावना जताई है। पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते कई इलाकों में बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने प्रायद्वीपीय राज्यों ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में बारिश की भविष्यवाणी की है।

दिल्ली में बारिश और घना कोहरा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दिल्ली में घने कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.5 डिग्री कम है।

उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण कोहरे की संभावना जताई गई है। गाजियाबाद, मेरठ, लखीमपुर खीरी और बहराइच समेत कई इलाकों में 26 दिसंबर को येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, राजस्थान के पिलानी और गंगानगर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर, कोटा और उदयपुर समेत राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है।

हिमाचल और कश्मीर में हालात गंभीर

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कुल 226 सड़कें बंद कर दी गई हैं। लाहौल-स्पीति के ताबो में तापमान शून्य से 10.6 डिग्री नीचे पहुंच गया है। वहीं, कश्मीर घाटी में जलाशय और जलापूर्ति लाइनों में पानी जम गया है। घाटी में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट का अनुमान है।

दक्षिण भारत में हल्की बारिश की संभावना

वहीं आईएमडी ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल के कुछ हिस्सों में 26-27 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में भी बारिश की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें