सावधान! जारी रहेगा बारिश का दौर, ओले पड़ने से बढ़ेगी गलन; नए साल का मजा खराब करेगी ठंड
- भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपनी हालिया भविष्यवाणी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और पूर्वी हवाओं के आपसी प्रभाव के कारण कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, ओले गिरने और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है।
पूरे उत्तर भारत को सर्दी ने अपने आगोश में ले लिया है। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर ओले पड़ने से ठंड में इजाफा देखने को मिला है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपनी हालिया भविष्यवाणी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और पूर्वी हवाओं के आपसी प्रभाव के कारण कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, ओले गिरने और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की भविष्यवाणी की है।
उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हिमाचल और उत्तराखंड आज भी बारिश को अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी व्यापक बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
इन राज्यों में कोहरे का भी सितम
उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने से अति घने कोहरे की संभावना है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोहरा यातायात और दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकता है। हिमाचल प्रदेश में 29 से 31 दिसंबर के बीच शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।
सर्द हवाओं और तापमान में बदलाव की संभावना
उत्तर और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान अगले दो दिनों में 2 डिग्री तक गिर सकता है। मध्य भारत और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में शीतलहर और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहेगा।
प्रायद्वीपीय राज्यों में भी बारिश का दौर
तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में पिछले हफ्ते भारी बारिश ने मौसम को बदल दिया। यह निम्न दबाव क्षेत्र के कारण इन इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई। अगले कुछ दिनों में तमिलनाडु, पुदुचेरी और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। दक्षिण भारत में इस बार मानसून के बाद की बारिश सामान्य से 15% ज्यादा रही है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।