सावधान! मौसम ने ली करवट, कर्नाटक के 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट; जानें अपने शहर का हाल
- राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कई जगह सोमवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 47 मिलीमीटर बारिश चित्तौडगढ़ के डूंगला में दर्ज की गई।
अक्टूबर के मध्य में मौसम एक बार फिर से करवट लेता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने देश के अलग-अलम हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण कर्नाटक में उत्तर-पूर्व मॉनसून अपना असर दिखाने वाला है जिससे भारी बरसात होने की संभावना है। 16 और 17 अक्टूबर के लिए साउथ कर्नाटक के 9 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें बेंगलुरु शहर, तुमकुरु, चिक्काबल्लापुर, कोलार, रामनगर, मैसूरु, मांड्या, हसन और कोडागु जिले शामिल हैं। 14 से 18 अक्टूबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।
मौसम विभाग की ओर से तमिलनाडु में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने स्थिति से निपटने के लिए एकीकृत कमान केंद्र स्थापित किया है। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के साथ कमान केंद्र की ओर से उठाए गए कदमों पर रविवार को चर्चा की गई। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की 24 घंटे मदद करने के लिए हेल्पलाइन 1913 शुरू की गई है और लोग बारिश के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए टीएन अलर्ट मोबाइल फोन एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। उदयनिधि ने कहा कि मौसम विभाग ने 15 अक्टूबर से भारी बारिश होने और कुछ स्थानों पर 20 सेंटीमीटर तक बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार सभी एहतियाती कदम उठा रही है।
राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में बारिश
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में कई जगह सोमवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। सबसे अधिक 47 मिलीमीटर बारिश चित्तौडगढ़ के डूंगला में दर्ज की गई। सर्वाधिक 38.2 डिग्री सेल्सियस तापमान गंगानगर में रहा।
मुंबई के कई हिस्सों में आंधी का अनुमान
मुंबई के कई हिस्सों में रविवार शाम को मध्यम दर्जे की बारिश हुई जो दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी से जुड़ी है। आईएमडी के मुंबई केंद्र ने मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार को शाम या रात के समय बारिश होने या गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना जताई है। आज पालघर, ठाणे, धुले और नासिक जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आंधी आने के उपरांत हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके तहत यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के शेष जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
कैसा है राजधानी दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में औसत से 1 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 220 यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।