Hindi Newsमौसम न्यूज़25 tarikh ka mausam bihar monsoon last date imd weather Today up mein barish

25 September Weather: इन राज्यों से विदा हुआ मॉनसून, अगली बारी किसकी; UP में होगी बहुत भारी बारिश

  • Today's Weather: 28 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। 26 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, 26-27 सितंबर को उत्तराखंड, 28 सितंबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश, 27 से 29 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 08:46 AM
share Share
Follow Us on

Aaj Ka Mausam: धीरे-धीरे मॉनसून राज्यों को अलविदा कह रहा है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक मॉनसून राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से विदा हो चुका है। हालांकि, जाते-जाते भी मॉनसून पूर्व से लेकर पश्चिम और दक्षिण से लेकर उत्तर तक राज्यों को बारिश का तोहफा देने वाला है। मौसम विभाग ने इस सप्ताह उत्तर प्रदेश समेत 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश की संभावनाएं जताई हैं।

क्या आज बारिश होगी

अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं। 28 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं। 26 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, 26-27 सितंबर को उत्तराखंड, 28 सितंबर को पश्चिम उत्तर प्रदेश, 27 से 29 सितंबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। अगले 3 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले 7 दिनों के दौरान बारिश के आसार हैं। पूर्वोत्तर के भी अधिकांश राज्यों में इस सप्ताह झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य भारत के विदर्भ, छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन और सप्ताह में मध्य प्रदेश में बारिश हो सकती है। 25 से 27 सितंबर के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 26 सितंबर तक बहुत भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 27 सितंबर तक भारी बारिश के आसार हैं। मराठवाड़ा में 25 सितंबर, सौराष्ट्र और कच्छ में 28 सितंबर तक, गुजरात क्षेत्र में 28 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारतीय राज्य केरल, माहे में 25, 29 और 30 सितंबर, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, तेलंगाना, कर्नाटक में 25 सितंबर को भारी बारिश की संभावनाएं हैं।

अगली बारी किसकी

IMD ने संभावनाएं जताई हैं कि 30 सितंबर के पहले जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ से मॉनसून विदा हो सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें