Hindi Newsवायरल न्यूज़ YouTuber slaps man in moving train for content RPF tightens screws

कॉन्टेंट के लिए यूट्यूबर ने चलती ट्रेन में आदमी को मारा थप्पड़, RPF ने कसा शिकंजा; VIDEO VIRAL

  • बिहार में एक यूट्यूबर ने कॉन्टेंट बनाने के लिए चलती ट्रेन में एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया। वीडियो वायरल होने के बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यूट्यूबर ने अपने किए पर माफी भी मांग ली है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
कॉन्टेंट के लिए यूट्यूबर ने चलती ट्रेन में आदमी को मारा थप्पड़, RPF ने कसा शिकंजा; VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत इंसान से कुछ भी करवा देती है। ऐसी ही एक घटना हुई बिहार के अनुग्रह नारायण मार्ग रेलवे स्टेशन पर, जहां एक यूट्यबर ने फेमस होने की चाहत में ट्रेन में यात्रा कर रहे एक शख्स को जोर दार थप्पड़ रसीद कर दिया। पास खड़े उसके दोस्त ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। कुछ ही समय में यह वीडियो वायरल हो गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी चिंता जतानी शुरू कर दी।

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ने लगती है यूट्यूबर धीरे से ट्रेन के पास जाता है और इमरजेंसी खिड़की के पास बैठे व्यक्ति को जोरदार तमाचा मार देता है। थप्पड़ मारकर वह हंसते हुए चलने लगता है, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

यह वायरल वीडियो बाद में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के पास भी पहुंचा। आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए यूट्यूबर और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर डालते हुए आरपीएफ ने लिखा कि हमने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों की साथ सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जा सकता है।

गिरफ्तार होने के बाद मांगी माफी

हिरासत में लिए जाने के बाद यूट्यूबर ने माफी मांगते हुए एक वीडियो पोस्ट की। यूट्यूबर कहता है," मैं एक यूट्यूबर हूं और इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने फोलोअर्स के लिए वीडियो पोस्ट करता हूं। फॉलोअर्स को बढ़ाने के मकसद से ही में रेलवे स्टेशन आया था और यहां पर चलती ट्रेन में एक यात्री को थप्पड़ मार दिया था। मैं जानता हूं यह बड़ी गलती है और मैं ऐसा दोबारा नहीं करूंगा। मुझे माफ कर दीजिए।

सोशल मीडिया पर गुस्साए लोग

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस वीडियो को अब तक 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। एक यूजर ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि आजकल लोगों को क्या हो गया है। यह हैरेसमेंट है। दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं खुश हू्ं कि इसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब यह दूसरे लोगों के लिए एक अच्छा सबक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें