Hindi Newsवायरल न्यूज़ World Most Expensive Banana worth more than 52 crores Know who bought it

यह है दुनिया का सबसे महंगा केला, 52 करोड़ से अधिक कीमत; जानिए आखिर किसने खरीदा

  • Viral News: इतालवी कलाकार मौरिजियो कैटेलन की कृति 'कॉमेडियन' जोकि दीवार पर टेप से चिपका हुआ एक केला था, वह न्यूयॉर्क के सोथबी में 62 लाख डॉलर में नीलाम हुई।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 04:31 PM
share Share

World Most Expensive Banana: फलों में केला आखिर किसने नहीं खाया होगा। एक दर्जन केला 50-70 रुपये के बीच आसानी से बाजार में मिल जाता है, लेकिन अगर आपसे हम बताएं कि सिर्फ एक केला ही 52 करोड़ रुपये का बिका तो क्या इस पर यकीन करेंगे? भले आपको यकीन न हो, लेकिन यह बिल्कुल सच है। दुनिया का सबसे महंगे केले की कीमत 62 लाख डॉलर यानी कि करीब 52 करोड़ आंकी गई। हालांकि, यह केला खाने के लिए नहीं, बल्कि एक आर्टिस्ट ने अपनी आर्ट में इस्तेमाल किया।

इतालवी कलाकार मौरिजियो कैटेलन की कृति 'कॉमेडियन' जोकि दीवार पर टेप से चिपका हुआ एक केला था, वह न्यूयॉर्क के सोथबी में 62 लाख डॉलर में नीलाम हुई। इस आर्ट के लिए दुनियाभर से लोगों ने बोली लगाई। यह अपनी सादगी के लिए काफी चर्चा में रहा। इस आर्ट में एक केला टेप से दीवार पर चिपका हुआ था। इसकी नीलामी आठ लाख डॉलर से शुरू हुई, जोकि सिर्फ पांच मिनट में ही 5.2 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई। इसके बाद इसे 6.2 मिलियन डॉलर में खरीद लिया गया। इस तरह से यह दुनिया का सबसे महंगा केला बन गया, जोकि भारत के हिसाब से 52 करोड़ में बिका।

इस आर्ट को खरीदने वाले क्रिप्टोक्यूरेंसी प्लेटफॉर्म TRON के संस्थापक जस्टिन सन हैं। इन्होंने क्रिप्टोक्यूरेंसी का इस्तेमाल करके दीवार पर टेप से चिपका केले की आर्ट को खरीदा Artnet.com के अनुसार, खरीदने के बाद अब जस्टिन सन एक नई जिम्मेदारी भी निभएंगे। दरअसल, उन्हें समय-समय पर केले को उस आर्ट में बदलना भी खुद ही पड़ेगा, क्योंकि वह अपने आप खराब हो जाएगा और फिर वह आर्ट भी खराब दिखेगी। इसी वजह से उन्हें केले को टेप से निकालकर कुछ दिनों में ही बदलना होगा।

ऑक्शन से पहले इस बात की भी चर्चा होती रही कि इस केले की आर्ट ने इतना अटेंशन क्यों हासिल किया हुआ है। एक मेंबर ने कहा कि यह मजेदार है। यह केले के छिलकों और वाडेविल कॉमेडी का संदर्भ है। इसमें बहुत कुछ ऐसा है जो काफी हसने वाला है। यह पहला कदम है - हास्य को पहचानना। दूसरा कदम है महत्व को पहचानना। बता दें कि कुछ समय पहले भी यह आर्ट काफी चर्चा में थी। दरअसल, एक अन्य आर्टिस्ट ने इसमें से केला निकालकर खा लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें