Hindi Newsवायरल न्यूज़ white woman gave birth to a black child due to the mistake of the IVF clinic court decision also caused pain viral news

क्लिनिक की गलती से जिंदगी भर का दर्द, कोर्ट के फैसले ने भी तोड़ा दिल; महिला के साथ हो गया गजब

  • क्रिस्टिना मुर्रे लंबे समय से मां बनने का सपना देख रही थीं। इसके लिए उन्होंने 2022 में कोस्टल फर्टिलिटी सेंटर से इलाज शुरू किया। तमाम दवाइयों और तकलीफों के बाद आखिरकार 2023 के दिसंबर में उनके घर खुशियों की किलकारी गूंजी।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
क्लिनिक की गलती से जिंदगी भर का दर्द, कोर्ट के फैसले ने भी तोड़ा दिल; महिला के साथ हो गया गजब

अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आईवीएफ क्लिनिक की गलती से एक महिला को जिंदगी भर की तकलीफ दे दी। श्वेत क्रिस्टिना मुर्रे लंबे समय से मां बनने का सपना देख रही थीं। इसके लिए उन्होंने 2022 में कोस्टल फर्टिलिटी सेंटर से इलाज शुरू किया। तमाम दवाइयों और तकलीफों के बाद आखिरकार 2023 के दिसंबर में उनके घर खुशियों की किलकारी गूंजी। लेकिन ये खुशी ज्यादा देर टिक नहीं पाई।

क्लीनिक की गलती ने दी जिंदगी भर की तकलीफ

डिलीवरी के बाद जब मुर्रे ने अपने बच्चे को देखा तो उनके होश उड़ गए। वो खुद श्वेत थीं और उन्होंने स्पर्म डोनर के तौर पर भी एक श्वेत व्यक्ति को चुना था, लेकिन उनकी गोद में आया बच्चा अश्वेत निकला। शुरू में उन्होंने इस बात को नजरअंदाज करने की कोशिश की और अपने बच्चे को प्यार से पाला। लेकिन मन में उठ रहे सवालों से परेशान होकर उन्होंने एक डीएनए टेस्ट कराया, जिसके नतीजे ने उनकी जिंदगी में तूफान ला दिया। टेस्ट से साबित हो गया कि बच्चा जैविक रूप से उनका नहीं था।

कोर्ट के फैसले ने भी तकलीफ

मुर्रे ने तुरंत इस मामले की जानकारी आईवीएफ क्लिनिक को दी। जांच के बाद सामने आया कि सेंटर की गलती की वजह से किसी और दंपती का भ्रूण उनके शरीर में प्रत्यारोपित कर दिया गया था। जब इस बात का पता उस असली माता-पिता को चला, तो उन्होंने भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपने बच्चे को वापस मांग लिया। अदालत ने फैसला उनके हक में सुनाया और मुर्रे को बच्चा सौंपने के लिए मजबूर होना पड़ा।

पूरी तरह टूट गई महिला

इस हादसे से मुर्रे पूरी तरह टूट चुकी थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने आईवीएफ सेंटर के खिलाफ मुकदमा दायर किया ताकि भविष्य में ऐसी गलती किसी और के साथ न हो। साथ ही, उन्होंने दोबारा मां बनने का फैसला भी किया। उनका कहना है कि ममता का सुख ही उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना है जिसे वो किसी भी हाल में पूरा करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें